आईपीयू के बीए बीएड प्रोग्राम की काउंसलिंग 7 अगस्त से होगी शुरू 

आवेदक को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम से निर्गत 96 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य दस्तावेज साथ लाने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
यह प्रोग्राम द्वारका कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन में उपलब्ध है.

IP University B.Ed Admission 2025 : आईपी यूनिवर्सिटी के चार-वर्षीय बीए बीएड प्रोग्राम (कोड 161) में दाखिले के लिए पहली काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में 7 अगस्त और 8 अगस्त को द्वारका कैंपस में आयोजित की जाएगी. चार साल इस इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में दाखिले के जिन छात्रों ने एनसीईटी द्वारा आयोजित नेशनल लेवल टेस्ट पास किया है और इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन किया है, वे इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

आवेदक को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम से निर्गत 96 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य दस्तावेज साथ लाने हैं. यह प्रोग्राम द्वारका कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन में उपलब्ध है. कुल सीटें 60 हैं. इस स्कूल की डीन प्रो. सरोज शर्मा ने बताया कि यह प्रोग्राम मेजर/माइनर विषय के रूप में अंग्रेजी,अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र और समाज शास्त्र में उपलब्ध है.

इस काउंसलिंग से जुड़ी अन्य जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.
 

Featured Video Of The Day
Shibu Soren की अंतिम यात्रा में शामिल हुए राहुल-तेजस्वी, भावुक Hemant को Rahul Gandhi ने लगाया गले