आईपी यूनिवर्सिटी के MPT प्रोग्राम की काउंसलिंग 12 अगस्त को

यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में पास सभी आवेदक जिन्होंने इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, इसकी पहली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इस प्रोग्राम में सभी स्ट्रीम मिलाकर कुल 33 सीटें उपलब्ध हैं. 

IPU MPT Pogramme counselling 2205: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली (आईपी यूनिवर्सिटी) के एमपीटी प्रोग्राम की काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में 12 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस प्रोग्राम के सभी आवेदक को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम निर्गत 96 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे.

यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में पास सभी आवेदक जिन्होंने इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, इसकी पहली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध आईएसआईसी इंस्टिट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन साइंसेज, वसंत कुंज और बनारसीदास चांदीवाला इंस्टिट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी, कालकाजी में उपलब्ध है.

इस प्रोग्राम में सभी स्ट्रीम मिलाकर कुल 33 सीटें उपलब्ध हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर जा सकते हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Demography पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान! राजनीति में यह इतनी ज़रूरी क्यों है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article