CLAT UG PG 2025 Revised Result: क्लैट यूजी-पीजी का रिवाइज्ड रिजल्ट जल्द होगा जारी

CLAT UG PG 2025 Revised Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (C-NLUs) आज यानी 16 मई 2025 को क्लैट (CLAT) का रिवाइज्ड रिजल्ट आज घोषित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CLAT UG PG 2025 Revised Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (C-NLUs) आज कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के रिवाइज्ड रिजल्ट आज घोषित करेगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, NLU कंसोर्टियम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वे आज परिणाम जारी करेंगे. दिल्ली उच्च न्यायालय के 23 अप्रैल के आदेश के बाद, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ को चार सप्ताह के भीतर अद्यतन मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है.

पहले के रिजल्ट में पाई गई थी गड़बड़ियां

रिवाइज्ड CLAT 2025 रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार उम्मीद कर सकते हैं कि भाग लेने वाले NLU में यूजी और पीजी लॉ कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी.  दिल्ली उच्च न्यायालय ने CLAT 2025 स्नातक परीक्षा के नतीजों पर अपना फैसला सुनाया  था. न्यायालय ने यूजी परीक्षा के सेट-ए पेपर के पांच प्रश्नों में गलतियों की पहचान की थी, विशेष रूप से, इसने कंसोर्टियम को निर्देश दिया कि वे विकल्प ‘सी' चुनने वाले उम्मीदवारों को प्रश्न 14 के लिए नंबर देने करें और प्रश्न 100 को मूल्यांकन से बाहर कर दें.

ये भी पढ़ें-JEECUP 2025 Registration: यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, आवेदन करने का एक और मौका

Advertisement

हाईकोर्ट ने दोबारा परिणाम घोषित करने के दिए आदेश

परिणामस्वरूप, कंसोर्टियम को चार सप्ताह के भीतर चयनित उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट दोबारा जारी करने और दोबारा नोटिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप उम्मीदवारों की रैंकिंग में 1.25 अंक तक का संभावित बदलाव हो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान तनाव: जेएनयू ने तुर्किये के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन स्थगित किया

Featured Video Of The Day
Jaisalmer की उस रात की कहानी, जब गोलाबारी की आवाजों ने तोड़ा सन्नाटा | India Pakistan Tension | War