CLAT Exam 2026 Date Announced: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLU) के संघ ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 परीक्षा की डेट घोषित हो चुकी है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की डेट भी सामने आ चुकी है. क्लैट (CLAT) की परीक्षा 24 सहभागी NLU में स्नातक (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) लॉ कोर्सेस के लिए नेशनल लेवल की एक प्रवेश परीक्षा है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CLAT 2026 रविवार, 7 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी और यह पेन-एंड-पेपर (ऑफलाइन) प्रारूप में आयोजित की जाएगी.
दिसंबर में होगी CLAT 2026 परीक्षा
आवेदन विंडो 1 अगस्त, 2025 को खुलेगी और 31 अक्टूबर, 2025 तक सक्रिय रहेगी, जिससे इच्छुक उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए तीन महीने का समय मिलेगा. कंसोर्टियम की वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस में कहा गया है, "राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ ("कंसोर्टियम") की कार्यकारी समिति और शासी निकाय ने 20 जुलाई, 2025 को हुई अपनी बैठक में निर्णय लिया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 रविवार, 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
"CLAT 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना, जिसमें पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे डिटेल्स शामिल होंगे, जल्द ही CLAT वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है.
CLAT 2026 एग्जाम शेड्यूल
CLAT 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त, 2025 से शुरू होगी.
आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर, 2025 तक खुलेगी
CLAT 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-IGNOU में PhD ए़डमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, NET और JRF पास को भी देनी होगी प्रवेश परीक्षा