होने वाली है CLAT की परीक्षा जान लीजिए भारत के टॉप 10 लॉ कॉलेज के नाम और फीस

CLAT Exam 2026: लॉ कोर्सेस में एडमिशन के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार क्लैट की परीक्षा देते हैं. अगर आप एक अच्छे लॉ कॉलेज की तलाश में हैं तो य रहे कुछ ऑप्शन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

CLAT Exam 2026: लॉ कोर्सेस में एडमिशन के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार क्लैट की परीक्षा देते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है. जिन्हें लॉ कोर्सेस में एडमिशन लेना है वे अप्लाई कर सकते हैं. वहीं लॉ कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स एक बेस्ट कॉलेज की तलाश करते हैं. हालांकि भारत में कई लॉ के कॉलेज हैं जहां पर एडमिशन ले सकते हैं. एग्जाम की डेट भी घोषित हो चुकी है, दिसंबर में परीक्षा होगी. एग्जाम के रिजल्ट के बाद आपको काउंसलिंग के जरिए कॉलेज अलॉट किए जाएंगे. अगर आप लॉ के लिए बेस्ट कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो ये रहे कुछ ऑप्शन जहां एडमिशन लेना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-इस देश में 16 साल की उम्र तक नहीं दे सकते कोई नेशनल लेवल की परीक्षा, परिवार के इनकम के हिसाब से ली जाती है फीस

ये रहे लॉ के लिए बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट

1.नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु, एनएलएसआईयू बैंगलोर बीए LLB की फीस में प्रवेश शुल्क, शिक्षण शुल्क, होटल शुल्क और मेस शुल्क शामिल हैं. इस कोर्स की कुल फीस ₹22,75,000 है.  

Advertisement

2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), नई दिल्ली, दिल्ली में 5 साल के बीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स की फीस लगभग 18 लाख रुपये है. 

Advertisement

3. नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद, अलग-अलग कोर्सेस के लिए अलग-अलग फीस होती है. बीए+एलएलबी (ऑनर्स) के पहले वर्ष की फीस ₹2.77 लाख है, जबकि पूरे एलएलएम कार्यक्रम की फीस ₹1.75 लाख है. पूरी डिटेल्स के लिए कॉलेज के वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

4. डब्ल्यूबीएनयूजेएस, कोलकाता 

5. सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे 

6. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली- जामिया मिलिया इस्लामिया के विधि संकाय में कला स्नातक + विधि स्नातक (ऑनर्स) (बीए एलएलबी (ऑनर्स) कार्यक्रम की कुल फीस INR है पांच वर्षों के लिए 52,000-2.02 लाख शुल्क में इसमे थोड़ा ज्यादा काम हो सकता है.

Advertisement

7. आईआईटी खड़गपुर - राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ 

8. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर 

9. शिक्षा 'ओ' अनुसंधान, भुवनेश्वर 

10. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ

ये भी पढ़ें-Bihar Board 2027: बिहार बोर्ड 9वीं के स्टूडेंट्स मैट्रिक परीक्षा के लिए कर लें रजिस्ट्रेशन, आ गई आवेदन की डेट

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर Supreme Court की टिप्पणी का Priyanka Gandhi ने दिया जवाब बोलीं, वो तय नहीं कर सकते..