CLAT 2023: क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड सीट अलॉटमेंट की लिस्ट consortiumofnlus.ac.in पर जारी

CLAT 2023 Counselling: क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड सीट अलॉटमेंट की लिस्ट आज जारी कर दी गई है. उम्मीदवार सेकेंड सीट अलॉटमेंट को क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 19 mins
CLAT 2023: क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड सीट अलॉटमेंट की लिस्ट consortiumofnlus.ac.in पर जारी
नई दिल्ली:

CLAT 2023 Counselling: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2023) काउंसलिंग के लिए आज, 27 जनवरी को दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट  consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध है, जहां से उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं. क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के तहत उम्मीदवारों को 31 जनवरी 2023 तक प्रवेश लेना होगा. यह अलॉटमेंट लिस्ट सभी एनएलयू के एलएलबी और एलएलएम प्रोग्राम के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार कंफर्मेंशन फी का भुगतान 27 जनवरी, 2023 की सुबह 10:30 बजे से 31 जनवरी, 2023 की रात 10:30 बजे तक कर सकेंगे. 

Advertisement

RSMSSB Forest Guard Result 2022: RSMSSB वन रक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, जनरल के लिए कट-ऑफ 70%

चयनित उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के सेट के साथ आवंटित कॉलेजों को नियत समय के तहत रिपोर्ट करना होगा. जिन उम्मीदवारों को पहले ही सीटें आवंटित की जा चुकी हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया से फ्रीज, फ्लोट या बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को एनएलयू वरीयताओं के आधार पर सीट दी जाती है, उन्हें समय सीमा से पहले "फ्रीज" या "फ्लोट" विकल्प चुनने से पहले 20,000 रुपये की गैर-वापसी शुल्क का भुगतान करना होगा.

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2023: "बच्चो, नकल से ज़िन्दगी नहीं बनती...", प्रधानमंत्री ने दिए एग्ज़ाम टिप

Advertisement

CLAT 2023 काउंसलिंग शेड्यूल

क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारीः 27 जनवरी 2023 को

सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट के तहत प्रवेश की लास्ट डेटः 31 जनवरी 

तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगीः 25 मई 2023 को 

चौथी अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगीः 5 जून 2023 को

पांचवीं अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगीः15 जून 2023 को 

UPSSSC PET Result 2022: एक्टिव हो गया यूपी पीईटी रिजल्ट का लिंक, upsssc.gov.in पर चेक करें स्कोरकार्ड

Advertisement

CLAT 2023 Second Allotment Provisional List: ऐसे चेक करें

1.CLAT की आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद नोटिफिकेशन सेक्शन के नीचे होमपेज पर सेकेंड प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3.उम्मीदवार पेज पर सभी एनएलयू के लिए आवंटन सूची की जांच कर सकते हैं.

4.अत में पेज डाउनलोड करें और उसकी एक प्रति अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में नेता विपक्ष Mallikarjun Kharge वेल में गए, सभापति बोले- दागी हो गया संसदीय इतिहास