CEED, UCEED 2023: विलंब शुल्क के साथ आवेदन का आखिरी मौका, आईआईटी बांबे आज बंद कर देगा रजिस्ट्रेशन विंडो

CEED, UCEED 2023 Registration: कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन  (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CEED, UCEED 2023: विलंब शुल्क के साथ आवेदन का आखिरी मौका,
नई दिल्ली:

CEED, UCEED 2023 Registration: कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन  (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) के लिए विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीईईडी 2023 और यूसीईईडी 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है वे विलंब शुल्क के साथ केवल आज, 16 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. सीईईडी 2023 (CEED 2023) रजिस्ट्रेशन के लिए ceed.iitb.ac.in पर जबकि यूसीईईडी (UCEED 2023) रजिस्ट्रेशन के लिए uceed.iitb.ac.in पर जाना होगा. बता दें कि बिना विलंब शुल्क के साथ CEED 2023 और UCEED 2023 रजिस्ट्रेंशन की अंतिम तारीख 9 नवंबर 2022 थी. 

आईआईटी बांबे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इसके मुताबिक, "नियमित शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बुधवार, 9 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है. लेट फीस के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बुधवार, 16 नवंबर, 2022 है." 

DU NCWEB UG Admission 2022: स्पेशल कट ऑफ के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

Advertisement

UCEED और CEED 2023 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3,600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,800 रुपये का भुगतान करना होगा.

Advertisement

IIFT MBA 2023 रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो पर आया नया अपडेट, डिटेल देखें

Advertisement

यूसीईईडी 2023 परीक्षा के जरिए आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद और आईआईआईटीडीएम जबलपुर में बैचलर इन डिजाइन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है. वहीं सीईईडी 2023 परीक्षा के जरिए उमास्टर ऑफ डिजाइन और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. 

Advertisement

NEET MDS 2023 सहित कई परीक्षाएं स्थगित, NBE ने जारी किया नोटिस 

CEED/ UCEED 2023: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

1.यूसीईईडी के लिए की यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट - uceed.iitb.ac.in और सीईईडी  के लिए ceed.iitb.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद पंजीकरण पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.

3. उम्मीदवार अब अपना ईमेल दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें.

4. अब आवश्यक विवरण भरें, तदनुसार दस्तावेज अपलोड करें.

5. इसके बाद CEED और UCEED पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

6. अब आवेदन फॉर्म जमा कर दें. 

7.अंत में सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकालें और संभाल कर रखें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?
Topics mentioned in this article