CBSE Class 12th compartment result 2025 : सीबीएसई कक्षा 12वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, यहां देखें

आपको बता दें कि CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा में लड़कियों ने इस बार बढ़त बनाई है. जहां लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 41.35% है वहीं लड़कों का 36.79%.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बता दें कि CBSE ने यह परीक्षा 15 जुलाई 2025 को आयोजित की थी.

CBSE Class 12th compartment result 2025 out : सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 1,43,581 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,38,666 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 53, 201 छात्रों पास हुए हैं. यानी 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में पास छात्रों का प्रतिशत 38.36% है. छात्र 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम इस लिंक cbseresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि cbse कंपार्टमेंट परीक्षा में लड़कियों ने इस बार बाजी मारी है. जहां लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 41.35% है वहीं, लड़कों का 36.79%. इसका मतलब लड़कियों ने 4.56 प्रतिशत के साथ बढ़त बनाई है.

सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट का मार्क वेरिफिकेशन 6 अगस्त तक छात्र करा सकते हैं. साथ ही बोर्ड ने सलाह दी है कि अगर छात्रों को डिजिटल मार्कशीट में किसी तरह की त्रुटि दिखती है, तो समय रहते हैं सही करा लें. 

बता दें कि CBSE ने यह परीक्षा 15 जुलाई 2025 को आयोजित की थी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बरेली में योगी का बुलडोजर रिटर्न! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence Row