CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जल्द होगा जारी, cbse.nic.in पर कर सकते हैं चेक

CBSE 10, 12 Supplementary Result 2025: 15 जुलाई 2025 को सीबीएसई ने 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा और 15 से 22 जुलाई दसवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
"CBSE Board 10, 12 Supplementary Result

CBSE Supplementary Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा अगस्त के पहले सप्ताह में सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है. हालांकि सीबीएसई ने अभी तक तारीख की घोषणा नहीं की है. सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी करेगा, जहां छात्र अपना स्कूल नंबर, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

CBSE की डिजिटल मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड

छात्र डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजि लॉकर और उमंग एप से भी एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए छात्र के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और स्कूल कोड होना जरूरी है. वहीं, इस परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

बता दें कि 15 जुलाई 2025 को सीबीएसई ने 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा और 15 से 22 जुलाई दसवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की थी. 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की मुख्य परीक्षाओं का परिणाम 13 मई 2025 को घोषित किए थे. कक्षा 12 में 17.04 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 16.92 लाख छात्र शामिल हुए थे. वहीं, 14.96 लाख छात्र पास हुए. जबकि 10वीं में 23.85 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 23.71 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 22.21 लाख पास हुए.

ये भी पढ़ें-CBSE ने स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, जानिए

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Election Commission: BJP के लिए वोटों की चोरी.. EC अधिकारीयों पर राहुल के बड़े आरोप
Topics mentioned in this article