CBSE Special Exams: सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, 7अप्रैल से एग्जाम शुरू

CBSE Special Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्पेशल एग्जाम के लिए डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षाएं 7 अप्रैल 2025 से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CBSE Special Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 में  10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए स्पेशल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने इस एग्जाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि परीक्षाओं के दौरान प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है.

इस दिन सेस परीक्षाएं होंगी शुरू

बुधवार, 2 अप्रैल, 2025 को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10 के छात्रों के लिए परीक्षाएं 7 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएंगी. जबकि कक्षा 12 के छात्रों के लिए परीक्षा 11 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई ने इस संबंध में स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस सूचना को उन सभी संबंधित छात्रों के संज्ञान में लाएं जिन्हें छूट दी गई है. इसके अलावा, उम्मीदवार पहले से आवंटित परीक्षा केंद्र से ही परीक्षा देंगे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Board 12th Exam 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं बिजनेस स्टडीज की रीवाइज्ड परीक्षा तारीख जारी, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

Advertisement

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा

इसके अलावा, बोर्ड ने कहा कि ऐसे उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक हुई थी. जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू हुईं और 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंगी. देश और विदेश के 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में बैठने के पात्र थे. अधिक संबंधित जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Bihar Board Scrutiny 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कॉपी री-चेकिंग के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से कीजिए अप्लाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पानी रोकना युद्ध जैसा काम, Wagah Border और Airspace भारत के लिए बंद