CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट परीक्षा से तीन महीने पहले जारी, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2025: हाल ही में सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट जारी की गई है. इस बार सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2025 बोर्ड परीक्षा से लगभग तीन पहले जारी की गई है, जो पिछले साल से 23 दिन पहले हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट परीक्षा से तीन महीने पहले जारी
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Exam Date Sheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सीबीएसई बोर्ड ने लगभग तीन महीने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 जारी की है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 4 अप्रैल 2025 को खत्म. शेड्यूल के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से आयोजित की जाएंगी. 

CBSE Board Exam 2025: कक्षा 10वीं, 12वीं में पास के लिए 33% अंक जरूरी, अगले साल भी टॉपरों और डिविजन की जानकारी नहीं देगा बोर्ड

तीन महीने पहले जारी 

बोर्ड ने बताया कि शेड्यूलिंग टकराव से बचने के लिए 40,000 से अधिक विषय संयोजनों पर विचार किया गया था. पहली बार सीबीएसई ने लगभग तीन महीने पहले डेटशीट जारी की है, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल गया है. सीबीएसई ने कहा, "इस साल की रिलीज 2024 से 23 दिन पहले है, जो स्कूलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची (LOC) समय पर जमा करने के कारण संभव हो पाई है."

Advertisement

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की साइंस विषय की परीक्षा 20 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वहीं सोशल साइंस विषय की परीक्षा 25 फरवरी को, मैथमेटिक्स विषय का पेपर 10 मार्च और हिंदी की परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी.  

Advertisement

CTET 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले होंगे जारी, सीटीईटी एग्जाम पर लेटेस्ट अपडेट

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक

वहीं सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक होंगी. सीबीएसई कक्षा 12वीं फिजिक्स का पेपर 25 फरवरी को, वहीं बिजनेस स्टडीज का पेपर 22 फरवरी, जियोग्राफी का पेपर 24 फरवरी और मास मीडिया स्टडीज का पेपर 7 मार्च 2025 को लिया जाएगा. 

Advertisement

Bihar Board Exam Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा, कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट इस दिन होगी जारी, रिलीज डेट पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

सीबीएसई ने 15% सिलेबस कटौती के दावों का खंडन किया

पिछले दिनों सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सिलेबस में 15 प्रतिशत कटौती की बात कही जा रही थी, जिसका बोर्ड द्वारा खंडन किया गया था. बता दें कि इंदौर में एक स्कूल प्रिंसिपल समिट में सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार अग्रवाल के हवाले से रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि 2025 की परीक्षाओं के लिए सिलेबस में 15% की कमी की जाएगी. हालांकि, सीबीएसई ने इन दावों को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया, “सीबीएसई स्पष्ट करना चाहेगा कि ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है, न ही मूल्यांकन प्रणाली या परीक्षा नीति में कोई बदलाव किया गया है.” 

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?