CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 ऐलान, सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी, 1 जनवरी से बोर्ड एग्जाम शुरू

CBSE Board Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. अभी हाल ही में बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 ऐलान, सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Practical Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर जारी करने के साथ बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है. वहीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थित दर्ज करने का निर्देश जारी किया है. वहीं सीबीएसई ने अपने लेटेस्ट नोटिस में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सीबीएस 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड जनवरी 2025 में सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का आयोजन करने जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी. ऐसे में जो छात्र सीबीएसई बोर्ड से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर नोटिस पढ़ सकते हैं.  

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट अभी नहीं होगी जारी, बोर्ड परीक्षा का 15 फरवरी से होना तय 

पिछले दिनों सीबीएसई ने अपने शीतकालीन स्कूलों के कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की डेट जारी की थी. इसी नोटिस में बोर्ड ने कहा, “10वीं और 11वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और बोर्ड की वार्षिक थ्योरी परीक्षाएं क्रमशः 01/01/2025 और 15/02/2025 से शुरू होने वाली हैं.” सीबीएसई बोर्ड शीतकालीन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 डेट जारी करने के साथ ही बोर्ड ने सर्दियों में चलने वाले स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन आयोजित करने के लिए एसओपी और दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. 

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, कक्षा 10वीं, 12वीं का मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन, थ्योरी, प्रैक्टिकल और इंटर्नल असिस्मेंट के कितने अंक  

Advertisement

सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी. वहीं थ्योरी परीक्षाएं का आयोजन 15 फरवरी 2025 से किया जाएगा. सीबीएसई की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की ही थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के अप्रैल-मई तक जाने की संभावना है. 

Advertisement

NIOS अक्टूबर सत्र 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 29 नवंबर तक चलेगी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS