CBSE Board Exam 2023: जल्द जारी होगी 10वीं, 12वीं की डेटशीट, बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से

CBSE board exam 2023: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का टाइमटेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CBSE Board Exam 2023: जल्द जारी होगा 10वीं, 12वीं की डेटशीट
नई दिल्ली:

CBSE board exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे लाखों बच्चों के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (CBSE board exam datesheet) का इंतजार है. स्टेट बोर्ड समेट सीआईएसई बोर्ड (CISE Board) ने साल 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की एग्जाम शीट जारी कर दी है. ऐसे में उम्मीद है कि सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों की घोषणा करेगा. सीबीएसई बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. हालांकि विस्तृत जानकारी डेट शीट के जारी होने पर मिलेगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का टाइमटेबल बोर्ड (CBSE Class 10th and Class 12th timetable) की आधिकारिक वेबसाइटों - cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. 

UPSC Mains Result 2022: जानें कब जारी होगा यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स 2022 का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट शीट (CBSE Board Exam Date Sheet) परीक्षा से 45 दिन पहले जारी की जाती हैं, लेकिन इस बार इसे पहले भी जारी किया जा सकता है. पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी. पहले टर्म की परीक्षा नवंबर दिसबंर में हुई थी. वहीं सेकेंड टर्म की परीक्षा का आयोजन मई-जून 2022 में किया था. साल 2023 की सीबीएसई (CBSE) और सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड परीक्षा 80 अंकों और 20 प्रतिशत अंकों के लिए आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल के लिए आयोजित की जाएगी. दोनों बोर्ड ने सैंपल पेपर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं.

Advertisement

BPSC 67वीं मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट, अपडेट देखें

Advertisement

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सिलेबस को रीवाइज्ड किया है. इस साल सीबीएसई 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के साथ बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा. अगले साल बोर्ड के लिए, परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव होगा, जिसमें छात्रों को परीक्षा को अधिक योग्यता-आधारित और कम रटने-आधारित बनाने के लिए अधिक आंतरिक विकल्प दिए जाएंगे.

Advertisement

सत्र 2022-23 के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट या इंटर्नल असिस्टेंट 1 जनवरी 2023 से होंगी. सर्दी वाले क्षेत्रों में स्थित स्कूलों को जनवरी महीने में बंद रहने के कारण प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले आयोजित की जाएंगी. यहां प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी. 

Advertisement

SSC CHSL Exam 2022: एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, ssc.nic.in से कर सकेंगे Apply  

इस बीच, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट जारी कर दी है. इसके अनुसार कक्षा 10वीं यानी आईसीएसई परीक्षाएं 27 फरवरी को शुरू होगी और 29 मार्च को समाप्त होगी. वहीं कक्षा 12वीं आईएससी की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू होगी, जो 31 मार्च को समाप्त होगी. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police