CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट, डेट और टाइम अपडेट्स के साथ स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखें

CBSE 10th, 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख नजदीक आ रही है. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 13 मई को की गई थी, वहीं साल 2023 में 12 मई को. इस साल 40 लाख से अधिक छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट, डेट और टाइम अपडेट्स
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से अप्रैल तक किया गया था. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चली थी. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 को खत्म हुए लगभग एक महीना होने जा रहा है और रिजल्ट के जारी होने की तारीख नजदीक आती जा रही है. पिछले दो साल का रिकॉर्ड देखें तो सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस महीने की 12 से 13 तारीख को जारी किया जा सकता है. 

West Bengal Board Result 2025: WBBSE वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट कल सुबह 9.45 बजे

पिछले साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 13 मई को और उससे पहले साल यानी 2023 को सीबीएसई रिजल्ट 12 मई को जारी किए गए थे. बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ एक ही दिन जारी किए थे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई रिजल्ट कल यानी 2 मई को भी आ सकता है.

जारी होने के बाद सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.

Advertisement

MP Board Result 2025 की डेट एंड टाइम पर लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होगा MPBSE कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

Advertisement

पास होने के लिए चाहिए 33 प्रतिशत अंक

सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए एक छात्र को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. जो छात्र न्यूनतम अंक के इस क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर पाएंगे, वे सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग ले सकेंगे. 

Advertisement

JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट पर क्या है अपडेट, आखिर कब आएगा 10वीं, 12वीं के नतीजे

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check CBSE Class 10th, 12th Result 2025

  • सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर रिजल्ट पेज पर जाएं.  

  • इसके बाद फिर Secondary School Examination (Class X) Results 2025 या 

  •  या  Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 लिंक एक्टिव होने पर क्लिक करें. 

  • अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. 

  • ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं और सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेंजे. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack Updates: पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी का चौंकाने वाला बयान! | NDTV India