CBSE 12th Result 2025: 1 लाख से अधिक बच्चों को 90% से ज्यादा नंबर, जानिए कितने देंगे कंपार्टमेंट एग्जाम

CBSE 12th Result 2025 Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. यहां जानिए आप अपना रिजल्ट कैसे देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE 12th Result 2025 Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं

CBSE 12th Result 2025 Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए जिसमें लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लड़कों से पांच फीसदी अधिक रहा. कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की. इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है. परीक्षा में 91.64 प्रतिशत लड़कियों ने और 85.70 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की. ‘ट्रांसजेंडर' उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 100 फीसदी रहा जो पिछले साल 50 प्रतिशत था. केंद्रीय तिब्बती स्कूल

सबसे खास बात है कि कुल 1,11,544 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. हालांकि 1.29 लाख से अधिक बच्चों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें कंपार्टमेंटल एग्जाम देना होगा. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

CBSE 12th Result 2025 Live Updates: CBSE स्टूडेंट 12th बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट कैसे देखें?

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्‍टूडेंट रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2025: साउथ में बेस्ट रिजल्ट, प्रयागराज-पटना का क्या हाल? जानें रीजन वाइज 12वीं के नतीजे 

Featured Video Of The Day
Srinagar में Sonu Nigam ने बताई अपने बचपन से कामयाबी तक का सफर | NDTV Good Times | Bollywood | music
Topics mentioned in this article