CAT 2024: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, कर ली पढ़ाई है तो सेट हो जाएगी लाइफ

CAT 2025 Registration: अगर आप भी देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों से पढ़ाई करके लाइफ में सेट होना चाहते हो ते बता दें कि आज कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की लास्ट है. कैट एमबी प्रवेश परीक्षा है जो...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CAT 2024: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, कर ली पढ़ाई है तो सेट हो जाएगी लाइफ
नई दिल्ली:

Top 10 Management Colleges In India: आज कैट 2024 यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (IIM Calcutta) कैट 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समाप्त कर देगा. ऐसे में अगर आप भी कैट 2024 परीक्षा में शामिल होकर देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ाई करने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं और फटाफट कैट 2024 परीक्षा फॉर्म को भरें. इस साल कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड में तीन शिफ्ट में होगी.

CSIR UGC NET Result 2024: सीएसआर यूजीसी नेट के नतीजे घोषित, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें 

क्या है कैट परीक्षा

कैट एमबी की प्रवेश परीक्षा है, यह साल में एक बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट को देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलता है. इन मैनेजमेंट स्कूलों से पढ़ाई करके बाहर निकलने वाले छात्रों को लाखों में नहीं करोड़ों का पैकेज मिलता है. इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईएम अहमदाबाद यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM A) देश का टॉप बिजनेस स्कूल है. वहीं दूसरे नंबर पर आईआईएम बैंगलोर और तीसरे नंबर पर आईआईएम कोझिकोड हैं. 

JNVST Class 6 Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी में दाखिले के लिए जल्द करें अप्लाई, 16 सितंबर है लास्ट डेट, Direct Link 

भारत में टॉप 20 मैनेजमेंट कॉलेज ( Top 20 MBA Colleges in India)

  1. भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद गुजरात (IIM Ahmedabad)

  2. भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर कर्नाटक (IIM Bangalore           

  3. भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड केरल (IIM Kozhikode)

  4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली दिल्ली (IIT Delhi) 

  5. भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता पश्चिम बंगाल (IIM Calcutta)

  6. भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई महाराष्ट्र (IIM Mumbai)

  7. भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश (IIM Lucknow)

  8. भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर मध्य प्रदेश (IIM Indore)

  9. एक्सएलआरआई - जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट झारखंड (XLRI – Xavier School of Management)

  10. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे महाराष्ट्र (IIT Bombay)

  11. प्रबंधन विकास संस्थान हरियाणा (Management Development Institute)

  12. भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक हरियाणा (IIM Rohtak)

  13. सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट महाराष्ट्र (Symbiosis Institute of Business Management)

  14. भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ (IIM Raipur)

  15. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Foreign Trade)

  16. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास तमिलनाडु (IIT Madras)

  17. भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची झारखंड (IIM Ranchi)

  18. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की उत्तराखंड (IIT Roorkee)

  19. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर पश्चिम बंगाल (IIT Kharagpur)

  20. एस.पी. जैन प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (S. P. Jain Institute of Management and Research)

NEET 2024 पास हैं तो एमबीबीएस में दाखिले के लिए जानें तमिलनाडु के टॉप मेडिकल कॉलेज, NIRF 2024 रैंकिंग भी देखें

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में Adani Group और ISKCON की महाप्रसाद सेवा से संतुष्ट दिखे श्रद्धालु