CAT 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, आज शाम 5 बजे से पहले भरें फॉर्म 

CAT 2024 Exam: नवंबर में होने वाली कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से रजिस्ट्रेशन करें.

Advertisement
Read Time: 3 mins
C
नई दिल्ली:

CAT 2024 Last Date: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM Calcutta) आज, 20 सितंबर को कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जो छात्र कैट 2024 की परीक्षा देना चाहते हैं, वे आज शाम 5 बजे तक आईआईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि पहले कैट 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर 2024 थी, जिसे आईआईएम कलकत्ता ने 20 सितंबर यानी आज भर के लिए बढ़ा दिया था. कैट परीक्षा मैनेजमेंट के विभिन्न प्रोग्रामों में दाखिले के लिए होती है. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द होगी जारी

CAT 2024: परीक्षा शुल्क

कैट 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25,00 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1250 रुपये. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा. 

कैट 2024 परीक्षा फॉर्म कैसे भरें (How to Apply for CAT 2024 Exam) 

  • सबसे पहले स्टूडेंट आईआईएम कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • इसके बाद  'new candidate registration' लिंक पर क्लिक करें. 

  • निर्देशों को पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरी करें. 

  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट होगा. 

  • अब इस लॉगिन क्रेडेंसियल का प्रयोग कर कैट 2024 फॉर्म भरें.

  • मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें. 

  • शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा कर दें. 

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल, एमसीसी काउंसलिंग के 3 राउंड आयोजित करेगा

CAT 2024: एलिजिबिलिटी

कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के पास कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. यदि किसी उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री नहीं है, तो उसके पास कम से कम सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए, फेलो ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया (एफआईएआई) में आवश्यक प्रतिशत के साथ एक पेशेवर डिग्री होना चाहिए.

Advertisement

RSMSSB CET Admit Card 2024: राजस्थान ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 27 -28 सितंबर को होगी परीक्षा 

Advertisement

CAT 2024: कब होगी परीक्षा  

इस साल कैट 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगा. परीक्षा देशभर के 170 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM पद से Resignation के बाद पहली बार जनता के बीच Arvind Kejriwal,आम लोगों से समझिए किसका माहौल मजबूत