Bihar Board 2027: बिहार बोर्ड 9वीं के स्टूडेंट्स मैट्रिक परीक्षा के लिए कर लें रजिस्ट्रेशन, आ गई आवेदन की डेट

Bihar Board Matric Exam 2027: बिहार बोर्ड 10वीं की 2027 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, तारीखों की घोषणा हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar Board Matric Exam 2027: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 9वीं में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए जरूरी अपडेट आई है. साल 2027 में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन को लेकर अपडेट देख लें. बिहार बोर्ड ने 9वीं स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन डेट जारी कर दी है. 2027 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी 5 अगस्त यानी आज से 19 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पहले स्टूडेंट्स को विद्यालय को16 अगस्त तक फीस का पेमेंट करना होगा. जिन स्टूडेंट्स का फीस क्लियर हो जाएगा वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन फीस

आवेदन करने से पहले स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना है कि कोई गड़बड़ न हो. ताकि बाद में उसमें कोई बदलाव करने की जरूरत न पड़े.  मार्च 2013 के बाद जन्मतिथि वाले परीक्षार्थियों का वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए पंजीकरण नहीं होगा. रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए पंजीकरण शुल्क 350 रुपये और स्वतंत्र श्रेणी के लिए 480 रुपये जमा करने होंगे. 

ये भी पढ़ें-CBSE 10th compartment Result 2025: बहुत हुआ इंतजार! आखिर कब आएगा 10वीं का रजल्ट?

स्टूडेंट्स को अगर आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो बिहार बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी की है. स्टूडेंट्स 9470247290 या 8146568498 पर कॉल कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट और अपने स्कूलों में संपर्क कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-इस देश में 16 साल की उम्र तक नहीं दे सकते कोई नेशनल लेवल की परीक्षा, परिवार के इनकम के हिसाब से ली जाती है फीस

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki Murder Case पर NCW ने लिया संज्ञान, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट