Bihar Board 10th Toppers Success Story: पिता करते हैं बढ़ई का काम, बेटी ने किया टॉप, ऐसे की थी साक्षी ने एग्जाम की तैयारी

Success Story: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है, टॉपर के नाम भी आ चुके हैं. इन टॉपरों की सक्सेस स्टोरी बहुत ही प्रेरणादायक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar Toppers Success Story: बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बिहार के तीन टॉपर घोषित किए गए हैं. साक्षी, अंशु और रंजन वर्मा. तीनों ने 489 नंबर लाकर रैंक 1 हासिल किया है. समस्तीपुर की साक्षी, भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी और उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर के रंजन वर्मा ने मैट्रिक की परीक्षा में  97.8 प्रतिशत हासिल किया है. इन तीनों टॉपरों की कहानी काफी प्रेरणादायक हैं. स्टूडेंट्स को इन टॉपरों से पढ़ाई करने के तरीके और स्ट्रैटेजी सीखनी चाहिए. चलिए जानते हैं साक्षी की कहानी.

साक्षी के पिता करते हैं बढ़ई का काम

साक्षी ने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के खुद से पढ़ाई की है. ऑनलाइन क्लासेस का सहारा लिया और इमानदारी से पढ़ाई की. साक्षी का कहना है कि उन्हें अपना भविष्य सुधारना है. साक्षी के पिता राम नरेश शर्मा बढ़ई का काम करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं. साक्षी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देती हैं. साक्षी ने कहा कि पहले मार्गदर्शक उनके पैरेंट्स है और उनके टीचर जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया. साक्षी अब साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहती हैं.

बिहार के टॉपरों के मिलता है इनाम

साक्षी ने पूरे बिहार में टॉप किया है तो उन्हें सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, साथ ही आगे की पढ़ाई  के लिए 2 साल तक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. इस साल से इनाम की राशि को दोगुना कर दिया है. यानी फर्स्ट रैंक वाले को 1 लाख के बजाय 2 लाख दिया जाएगा. सेकेंड रैंक वाले को 75 हजार के बजाय 1.5 लाख रु दिए जाएंगे. थर्ड रैंक वाले को 50 हजार के बजाय 1 लाख रु दिए जाएंगे. चौथे से  लेकर टॉप 10 तक के स्टूडेंट्स को 10 हजार के बजाय 20 हजार रु दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी इन टॉप 10 छात्रों को एक-एक लैपटॉप और मेडल भी दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Delhi School Result 2025: दिल्ली के स्कूलों की क्लास 6, 7, 8, 9 और 11 का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iqra Hasan On Waqf Amendment Bill: इकरा हसन ने सुनाई वक्फ प्रॉपर्टीमें रहने वाली महिला की कहानी