Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है, बिहार बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लिंक एक्टिव हो चुका है. साथ ही बिहार बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है. फर्स्ट टॉपर साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन कुमार है. तीनों ने कंबाइड टॉप किया है. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करने की जरूरत होगी. साक्षी कुमारी समस्तीपुर से हैं और 97.80 लाकर टॉप किया है. अंशु कुमारी
अपने परिजन के साथ साक्षी
बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट
साक्षी कुमारी 97.80 प्रतिशत रैंक 1
अंशु कुमारी 97.80 प्रतिशत रैंक 1
रंजन वर्मा 97.80 प्रतिशत रैंक 1
पुनित कुमार 97.60 प्रतिशत रैंक 2
सचिन कुमार राम 97.60 प्रतिशत रैंक 2
प्रियांशु राज 97.60 प्रतिशत रैंक 2
मोहित कुमार 97.40 प्रतिशत रैंक 3
सूरज कुमार पांडे 97.40 प्रतिशत रैंक 4
खुशी कुमारी 97.40 प्रतिशत रैंक 4
प्रियांशु रंजन 97.40 प्रतिशत रैंक 4
Bihar Board 10th Result 2025 Link
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं
- ndtv.in
- biharboardonline.bihar.gov.in
- biharboardonline.com
- results.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड 10वीं का पिछले साल का टॉपर
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शिवांकर कुमार ने टॉप किया था. उन्हें 489 अंक मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर आदर्श कुमार को 488 अंक और तीसरे नंबर पर रहे आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और शाज़िया परवीन को 486 नंबर मिले थे.
ये भी पढ़ें-Bihar Board 10th Result 2025: आज जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इस लिंक पर जाकर करें चेक