CAT 2024 Result पर बड़ी अपडेट, IIM कलकत्ता आज-कल में कैट परीक्षा के नतीजे घोषणा करेगा

CAT Result 2024: उम्मीदवार कैट रिजल्ट 2024 की जांच आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं. इस साल कैट परीक्षा 389 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 2.89 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CAT 2024 Result पर बड़ी अपडेट
नई दिल्ली:

CAT Result 2024 Today : भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM Calcutta) जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के नतीजे घोषित करेगा. मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो कैट रिजल्ट आज-कल में जारी किए जा सकते हैें. यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही है कि क्योंकि आईआईएम ने दो दिन पहले कैट 2024 फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. फाइनल आंसर-की के आधार पर ही कैट रिजल्ट 2024 तैयार किया जाता है. घोषित होने के बाद उम्मीदवार कैट रिजल्ट 2024 की जांच आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं. बता दें कि कैट 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 20245 को किया गया था. यह परीक्षा देश भर के 389 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें ढाई लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. कैट परीक्षा 120 मिनट तक चली थी. 

Year Ender 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कई तरह के बदलावों की घोषणा की, CCTV निगरानी के साथ कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न

कैट 2024 नतीजे जारी होने के बाद प्रत्येक आईआईएम उम्मीदवारों के पर्सेंटाइल और कट-ऑफ स्कोर के आधार पर अपनी खुद की शॉर्टलिस्ट जारी करेगा. कैट 2024 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) देना होगा. इन दोनों राउंड में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को आईआईएम में प्रवेश मिलेगा. 

Advertisement

CBSE ने बोर्ड परीक्षा में CWSN स्टूडेंट द्वारा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए खोला पोर्टल, स्कूल को करना होगा अप्लाई, एग्जाम सेंटर पर तभी मिलेगी सुविधा

Advertisement

कैट रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Check CAT 2024 Result)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर,  ‘CAT 2024 Results' (घोषित होने के बाद) वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

  • अब पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही कैट 2024 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब कैट अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

UP Board परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर, UPMSP हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की होगी Online मॉनिटरिंग

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान
Topics mentioned in this article