BHEL Artisan job Notification: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में आर्टिसन पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जारी जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 515 पदों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार भेल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bhel.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए, साथ ही संबंधित फिल्ड में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.
इन पदों पर निकली है वेकैंसी
BHEL ने 8 जुलाई 2025 को इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी की थी. अधिसूचना में सभी जरूरी जानकारियां जैसे कि योग्यता, उम्र सीमा, पदों का विवरण, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया शामिल हैं।
ट्रेड्स में आर्टिसन पदों पर नियुक्ति की जाएगी. सबसे ज्यादा वैकेंसी फिटर (176 पद), मशीनिस्ट (104 पद), और वेल्डर (97 पद) के लिए निकाली गई है. इसके अलावा टर्नर, इलेक्ट्रिशियन,इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और फाउंड्रीमैन जैसे पदों पर भी भर्तियां होगी.
उम्र सीमा और सैलरी डिटेल्स
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के लिए 27 साल, ओबीसी (NCL) के लिए 30 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 32 साल तय की गई है. उम्मीदवारों को 29,500 रुपये से 65,000 रुपये तक का सैलरी मिलेगा, जो BHEL के वेतन नियमों के अनुसार होगा.