दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के सीट आवंटन के प्रथम चरण में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में करीब 59,100 छात्रों ने शुल्क का जमा किया और दाखिला लिया. डीयू के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) विकास गुप्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विभिन्न कॉलेज में शुल्क भुगतान करने का अंतिम दिन मंगलवार था और उन्हें पाठ्यक्रम आवंटित कर दिए गए.
गुप्ता ने कहा, ‘‘कॉलेज और पाठ्यक्रम स्वीकार करने वाले 72,800 छात्रों में करीब 59,100 ने शुल्क अदा कर दाखिला ले लिया.'' उन्होंने बताया कि रिक्त सीट की सूचना बुधवार को दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि सीट की उपलब्धता के आधार पर विश्वविद्यालय केंद्रीय सीट आवंटन प्रणाली के दूसरे चरण की घोषणा करेगा. पिछले वर्ष तक दाखिला 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होता था। विश्वविद्यालय हर साल दाखिले के लिए लगभग सात ‘कट-ऑफ' जारी करता रहा है.
"लगान से लगाम तक...": भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का PM बनने पर शशि थरूर का ट्वीट
आज ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक, जानें खास बातें
CUET: 10 अक्टूबर को पहली लिस्ट, ऑनलाइन गलतियों से कुछ छात्र परेशान