JNV कक्षा 9वीं, 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 30 अक्टूबर तक है मौका, 8 फरवरी को होगी परीक्षा 

NVS Admission 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं या 11वीं में करवाना चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट  navodaya.gov.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JNV कक्षा 9वीं, 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

JNV Class 9th, 11th Lateral Entry 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. ये जेएनवी कक्षा 9वीं, 11वीं में लेटरल एंट्री एडमिशन की प्रक्रिया है. ऐसे में जो माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं या 11वीं में करवाना चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट  navodaya.gov.in पर जाएं. एनवीएस 9वीं, 11वीं प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है. जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करना है, उसी जिले में छात्र कक्षा आठवीं या दसवीं की पढ़ाई करना जरूरी है. इसके साथ ही कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए छात्र का जन्म एक मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए. वहीं एवीएस कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए छात्र का जन्म एक जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना जरूरी है. 

NIOS अक्टूबर सत्र 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 29 नवंबर तक चलेगी परीक्षा

एनवीएस कक्षा 9वीं, 11वीं एडमिशन के लिए जेएनवी कक्षा 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन करता है.  यह परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथमेटिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी से 20 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. जेएनवी कक्षा 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

जेएनवी कक्षा 9वीं, 11वीं एडमिशन 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for JNV class 9th and 11th Admission 2025?  

  • सबसे पहले जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in/ पर जाएं.

  • इसके बाद कैंडिडेट कॉर्नर के अंतर्गत,  'Register for Class IX Lateral Entry Admission'लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद मांगी गई जानकारियं दर्ज करें. 

  • फिर स्टूडेंट की फोटो अपलोड करें. 

  • इसके बाद माता-पिता के हस्ताक्षर अपलोड करें.

  • अंत में शुल्क अगर है तो भुगतान करने के बाद आवेदन जमा कर दें. 

CLAT 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, रात 11:59 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म 

Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate