उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सभी माध्यमिक विद्यालयों में शुरू होंगी स्मार्ट क्लास

Smart Class in Kushinagar: माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की तरफ से प्रदेश के सभी डीआईओएस को पत्र भेज कर वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने का निर्देश दिया गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुशीनगर के सभी माध्यमिक स्कूलों में होंगे कंप्यूटर लैब.

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के सभी वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए डीआईओएस ने पत्र जारी करके स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.


जिले में कुल 272 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की तरफ से प्रदेश के सभी डीआईओएस को पत्र भेज कर वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, वाईफाई और अलर्ट रूम की स्थापना करने का निर्देश दिया गया है. यह सभी व्यवस्थाएं विद्यालय प्रबंधन को निजी स्रोत से करनी है. इसके लिए सरकार की तरफ से किसी भी तरह की सहायता राशि नहीं दी जाएगी.

इस संबंध में डीआईओएस रविंद्र सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की तरफ से वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, वाई-फाई आदि की व्यवस्था कराने के लिए निर्देश मिला है. जिले के सभी प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को पत्र जारी करके निर्देश दे दिया गया है. इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court ने सरकार को दिए 7 दिन, फैसले को लेकर हिंदू महासभा के वकील ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article