UPSC CAPF 2024 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 14 अभ्यर्थियों का सलेक्शन, ऐसे मिलता है इस फ्री कोचिंग में एडमिशन

UPSC CAPF 2024: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 2024 की परीक्षा में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़े 14 अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

UPSC CAPF 2024: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने एक बार फिर सफलता के प्रतिमान गढ़े हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 2024 की परीक्षा में योजना से जुड़े 14 अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. इन अभ्यर्थियों में श्याम यादव ने ऑल इंडिया दूसरी रैंक प्राप्त कर प्रदेश और योजना दोनों का मान बढ़ाया है. यूपी के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार अभ्युदय योजना आज प्रदेश के युवाओं के सपनों को पंख दे रही है.

इन अभ्यर्थियों ने लहराया परचम

 सरकार उत्तर प्रदेश, सक्षम युवा की सोच को साकार करती मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आज युवाओं के लिए एक परिवर्तनकारी पहल बन चुकी है. "समाज कल्याण अधिकारी पवन यादव ने बताया कि श्याम यादव के साथ-साथ अन्य सफल अभ्यर्थियों में प्रतीक वर्मा (रैंक 61), अभिषेक मिश्रा (77), अनूप कुमार (106), सत्यपाल सिंह यादव (133), दिव्या सिंह परिहार (166), हिमांशु मौर्या (197), मितेंद्र श्रीवास्तव (208), रोहित वर्मा (224), ललित सिंह (225), हिमांशु सिंह (297), मंगलदीप पाल (313), रुपाली सिंह (365) और शिवम आनंद (379) शामिल हैं.

यूपी के फ्री कोचिंग में उम्मीदवार कर रहे शानदार प्रदर्शन

ऑल इंडिया सेकंड रैंक प्राप्त करने वाले श्याम यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़ने के बाद मुझे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, मॉक इंटरव्यू और उत्तम स्टडी मटेरियल मिला. योजना ने मेरी दिशा भी तय की और आत्मविश्वास भी बढ़ाया." वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई यह योजना आज प्रदेश के 75 जिलों में 166 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से संचालित की जा रही है. इसका उद्देश्य आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस, सीयूइटी और सीएपीएफ जैसी परीक्षाओं के लिए समाज के हर वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण कोचिंग देना है.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चल रही इस योजना से अब तक 87,000 से अधिक युवा लाभान्वित हो चुके हैं. इनमें से 1,100 से ज्यादा अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हुए हैं. योजना को सफल बनाने में संयुक्त निदेशक सुनील कुमार विशेन, पी.के. त्रिपाठी और उपनिदेशक सुनीता यादव की भूमिका सराहनीय रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-CBSE Supplementary Exams 2025: कल से शुरू हो रही सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा, इन नियमों का जरूर करें पालन

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ujjwal Nikam EXCLUSIVE: जब उज्‍ज्‍वल निकम की डांट से खौफजदा हो गए Sanjay Dutt