World Reputation Rankings 2025: वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग जारी, IISc, IIT दिल्ली और IIT मद्रास लिस्ट में शामिल, हॉवर्ड टॉप पर

World Reputation Rankings 2025: वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर हावर्ड यूनिवर्सिटी है. इंडिया की IISc बैंगलोर ने कुल स्कोर 26.9-34.2 हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
World Reputation Rankings 2025 लिस्ट जारी
नई दिल्ली:

World Reputation Rankings 2025 List: शिक्षा 'ओ' अनुसंधान प्रेस्टीज की ओर से वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में भारतीय संस्थान विज्ञान संस्थान (IISc) ने जगह बनाई है,  IISc का कुल स्कोर 26.9-34.2 के बीच है. IIT दिल्ली और IIT मद्रास 201-300 के बीच रैंकिंग में भारत के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में शामिल किया गया है. आईआईटी बॉम्बे इस बार लिस्ट से बाहर है. वहीं हावर्ड यूनिवर्सिटी लगातार 14वें साल भी वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग  लिस्ट के टॉप पर है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड दूसरे स्थान पर हैं.

 वर्ल्ड टॉप यूनिवर्सिटी

इस लिस्ट में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज चौथे स्थान पर हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पिछले 10 सालों से ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटी रैंक लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है. टॉप 10 में आइवी लीगर्स प्रिंसटन,  (सातवें) और येल (नौवें) विश्वविद्यालय शामिल हैं, साथ ही चीन का त्सिंगुआ विश्वविद्यालय (8वें) और जापान का टोक्यो विश्वविद्यालय (10वें) भी शामिल हैं.

बेस्ट लिस्ट में शामिल होने के लिए इन पैमानों से गुजरना पड़ता है 

द वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025की लिस्ट पहली बार 6 परफॉर्मेंस इंडेक्स पर आधारित है, ताकि बेस्ट यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन मजबूती से किया जा सके. एलएमयू म्यूनिख, केयू ल्यूवेन, सोरबोन विश्वविद्यालय, मेलबर्न विश्वविद्यालय, हांगकांग विश्वविद्यालय और मैनचेस्टर विश्वविद्यालय टॉप 50 में सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी एक ब्रांड के रूप में शामिल हो गए हैं. चार नए देशों चिली, मलेशिया, पोलैंड और पुर्तगाल ने इस साल अपनी विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें-GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन

इस लिस्ट के जरिए स्टूडेंट बेस्ट कॉलेजों का चुनाव कर सकते  हैं. इंडिया के बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में आईआईटी दिल्ली, मद्रास और  IISc ने अपनी जगह बनाई है. अगर विदेशों में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास कई बेस्ट यूनिवर्सिटी के ऑप्शन हैं. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूसी हवाई हमले में पांच लोग घायल- यूक्रेन | Zelenskyy | Putin | Trump|Kash Patel