MBBS की पढ़ाई के लिए 5 साल में 75,000 सीटें बढ़ाएंगे : लाल किले की प्राचीर से PM नरेंद्र मोदी

PM ने कहा, "हमने पिछले 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब-करीब एक लाख कर दिया है... हर साल 25,000 युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं, और वे ऐसे-ऐसे देशों में जाते हैं कि मैं सुनकर हैरान रह जाता हूं..."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि अगले 5 वर्ष में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75,000 नई सीटें सृजित की जाएंगी. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विकसित भारत के साथ ही हमें स्वस्थ भारत बनाना होगा.

PM ने कहा, "हमने पिछले 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब-करीब एक लाख कर दिया है... हर साल 25,000 युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं, और वे ऐसे-ऐसे देशों में जाते हैं कि मैं सुनकर हैरान रह जाता हूं..."

उन्होंने घोषणा की, "हमने तय किया है कि अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75,000 नई सीटें बनाई जाएंगी..."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमने विकसित भारत की पहली पीढ़ी को ध्यान में रखकर पोषण अभियान शुरू किया है..."

विकसित भारत 2047 केवल आशा नहीं, इसके पीछे कठोर परिश्रम : PM

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 केवल आशा नहीं है, इसके पीछे कठोर परिश्रम छिपा है. विकसित भारत 2047 का उल्लेख करते हुए उन्होंने देशवासियों की भारत को विकसित देखने की इच्छा का ज़िक्र किया.

प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे प्रसन्नता है कि देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित भारत 2047 के लिए अनगिनत सुझाव दिए... देशवासियों के सपने, संकल्प उसमें दिखते हैं... युवा, गरीब, आदिवासी, ग्रामीण, शहरी, किसान, कामगार ने विकसित भारत के लिए अनमोल सुझाव दिए हैं... मैंने जब इन सुझावों को देखा, मन प्रसन्न हो जाता था..."

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE