CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानिए क्या है रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन

CBSE Class 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को खत्म हुई हैं, हालांकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को ही खत्म हो गई थीं. पिछले साल दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम एक ही दिन जारी किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट पर नोटिफिकेशन आया क्या ?
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th And 12th Result 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं 2024 इस माह पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को जबकि सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2024 को समाप्त हुई हैं. बोर्ड परीक्षा के खत्म होते ही सीबीएसई बोर्ड के लाखों विद्यार्थियों के बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार शुरू हो चुका है. तमाम खबरों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई अगले महीने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणामों ( CBSE Class 10th, 12th Result 2024) की घोषणा करेगा. सीबीएसई 10वीं, 12वीं नतीजों के 15 अप्रैल 2024 तक आने की संभावना है. ये संभावनाएं और कयास सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 के पिछले साल के ट्रेंड के आधार पर लगाए जा रहे हैं. पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा मई महीने में जारी किए गए थे. दोनों कक्षाओं के नतीजे एक ही दिन की गई थी. इसलिए पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार, इस साल भी सीबीएसई रिजल्ट 2024 के मई में आने की उम्मीद है. हालांकि सीबीएसई ने अब तक रिजल्ट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, जल्द ही बोर्ड इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी करेगा.

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 के जारी होने के बाद सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के तमाम छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से देख सकेंगे. सीबीएसई रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, रोल कोड और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

Advertisement

NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स 

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही नहीं बल्कि डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. यही नहीं स्टूडेंट अपना सीबीएसई रिजल्ट ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में यानी एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. सीबीएसई डिजिलॉकर पर अपने इंटिग्रेटेड रीपाज़टॉरी परिणाम मंजूषा के माध्यम से डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स भी वितरित करेगा.

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to Check CBSE Class 10th and 12th Results 2024  

  • सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट results.nic.in या cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद मुख्य पेज पर क्लिक करें. 

  • सीबीएसई कक्षा 10वीं/ कक्षा 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना रोल नंबर, रोल कोड और स्कूल नंबर दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब रिजल्ट की जांच करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड  डाउनलोड करें.

CBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024, मई महीने में इस तारीख को, हो सकता है जारी, अपडेट

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya