JEE Advanced 2024 के लिए JEE परीक्षा में पास होना ही नहीं, बल्कि यह क्राइटेरिया भी जरूरी

IIT JEE Registration: जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल से शुरू होंगे. वहीं जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले साल के क्राइटेरिया के मुताबिक) हासिल करने वाले कैंडिडेट्स ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो पहले एलिजिबिलिटी चेक करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEE Advanced 2024 के लिए जरूरी है ये योग्यता
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2024 Exam Date: अभी जेईई मेन की परीक्षा चल रही है, जैसा कि आप जानते हैं कि शीर्ष 2.5 लाख जेईई मेन (JEE Main 2024) योग्य उम्मीदवार जेईई एडवांस (JEE Advanced) के लिए पात्र होते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं यह परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी. जेईई एडवास्ड में दो पेपर होते हैं- पेपर-1 और पेपर-2. प्रत्येक पेपर के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों का दोनों ही पेपर देना अनिवार्य है. 

JEE Advanced 2024: आईआईटी दाखिले की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, IIT मद्रास ने जारी किया जेईई एडवांस्ड का शेड्यूल

जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए केवल वे ही छात्र पात्र होंगे, जो जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख में शामिल हो. साथ ही जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद हुआ हो. छात्र ने अधिकतम दो बार दो साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में भाग लिया हो. स्टूडेंट ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 या 2024 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय के साथ पास किया हो. 

Advertisement

शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced 2024 schedule) के लिए रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे जो 30 अप्रैल (शाम 5 बजे तक) तक चलेंगे. वहीं रजिस्ट्रेशन फी 6 मई शाम 5 बजे तक जमा होंगे. जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट इसे आधिकारिक वेबसाइट से 26 मई की दोपहर 2.30 बजे तक डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

JEE Advanced 2024 के लिए पाठ्यक्रम जारी, जानें पिछले साल से कितना बदला सिलेबस

पिछले साल की बात करें तो पिछले साल के क्यूश्चन पेपर में पेपर 1 और पेपर 2 से कुल 180 अंकों के लिए प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक पेपर के चार सेक्शन थे, जिसमें एमएएमसीक्यूएस, एसएक्यूएस, इंटीगर टाइप क्यूश्चन, मैट्रिक्स मैच क्यूश्चन और पैराग्राफ बेस्ड क्यूश्चन होते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale