Difference between GATE and IIT JAM: गेट (GATE) का फुल फॉर्म होता है, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट और आईआईटी जैम (IIT Jam) का ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स. दोनों ही नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए अभ्यर्थियों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में प्रवेश मिलता है. गेट और आईआईटी जैम पास करने वाले अभ्यर्थी आईआईटी, एनआईटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं. भले ही दोनों परीक्षाओं का लेवल एक होता है, लेकिन इन परीक्षाओं के विषय, पैटर्न और योग्यता में भारी अंतर होता है. तो आइये जानते हैं-
गेट और आईआईटी जैम मास्टर लेवल की प्रवेश परीक्षाएं हैं, जिसका आयोजन आईआईटी द्वारा किया जाता है. गेट 2025 और आईआईटी जैम 2025 दोनों परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 2025 की गेट परीक्षा आईआईटी रूड़की द्वारा आयोजित की जाएगी. वहीं आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जाएगा. गेट 2025 के लिए 24 अगस्त से और आईआईटी जैम 2025 के लिए 3 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 11 अक्टूबर 2024 तक चलेगी.
योग्यता में है अंतर
आईआईटी जैम 2025 के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए या वे स्नातक विज्ञान के अंतिम वर्ष में होने चाहिए. वहीं गेट परीक्षा के लिए तीसरे या इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमिनिटिस के अंतिम वर्ष के छात्र हो.
30 विषयों के लिए गेट की परीक्षा
गेट की परीक्षा 30 विषयों के लिए आयोजित की जाती है. पिछले साल गेट सिलेबस में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को जोड़ा गया था. वहीं आईआईटी जैम में सात विषय होते हैं. हालांकि आईआईटी जैम में दो विषयों जबकि गेट में केवल एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं.
दोनों ही परीक्षाएं फरवरी में
गेट परीक्षा पास करने वाले को पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है. गेट परीक्षा कई दिनों तक आयोजित की जाती है, वहीं आईआईटी जैम की परीक्षा एक ही दिन दो शिफ्टों में होती है. गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को होगी. वहीं आईआईटी जैम 2025 परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को किया जाएगा. गेट 2025 का रिजल्ट 19 मार्च को वहीं आईआईटी जैम 2024 रिजल्ट 16 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा. गेट 2025 का स्कोरकार्ड रिजल्ट जारी होने के तीन साल तक वैलिड होता है. गेट स्कोर के जरिए उम्मीदवारों को न सिर्फ इंजीनियरिंग के पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए बल्कि कई नौकरियां भी मिलती हैं.
गेट 2024 स्कोर से मिलती है सरकारी नौकरी
पीएसयूएस यानी आईओसीएल, ओएनजीसी और एनटीपीसी जैसी सरकारी कंपनियां गेट स्कोर को महत्व देती हैं. इनकी कई नौकरियां में गेट स्कोर वालों से आवेदन मांगा जाता है. वहीं डीआरडीओ, बार्क और इसरो की फेलोशिप्स में आवेदन करने के लिए भी गेट स्कोर जरूरी है.