What is NEET: नीट भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. नीट प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष लाखों छात्रों को मेडिकल, डेंटल आयुष, बीवीएससी और एएच पाठ्यक्रम में प्रवेश देने के लिए किया जाता है. प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और परीक्षा में भाग लेते हैं इसी कारण इस परीक्षा को बेहद कठिन माना जाता है. नीट प्रवेश परीक्षा (NEET Entrance Exam) प्रत्येक वर्ष में एक बार NTA द्वारा आयोजित की जाती है. इस वर्ष नीट 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. नीट सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, शुल्क और महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको जरूर मालूम होना चाहिए, जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.
NEET Full Form: नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट होता है (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) हिंदी में इसे राष्ट्रिय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है भी कहते हैं.
NEET Syllabus: नीट सिलेबस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और जीव विज्ञान के टॉपिक्स शामिल होते हैं. ज्यादातर टॉपिक कक्षा 12 के सिलेबस से लिए जाते हैं. बता दें कि टॉपर्स हमेश से सुझाव देते हैं कि छात्रों को NCERT की किताबों से ही टॉपिक को पढ़ना और कांसेप्ट को अच्छे से समझना चाहिए. नीचे नीट सिलेबस के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक दिए गए हैं जिनसे नीट के प्रश्न पत्र तैयार किए जाते हैं.
NEET Syllabus: नीट का सिलेबस (Chemistry)
कक्षा XI के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
- सम बेसिक कांसेप्ट्स ऑफ केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएं)
- स्ट्रक्चर ऑफ एटम (परमाणु की संरचना)
- क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरिडिओसिटी इन प्रॉपर्टिज (तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों की आवर्तिता)
- केमिकल बॉडिंग एंड मोलेक्यूलर स्ट्रक्चर (रासायनिक आबंधन और आण्विक संरचना)
- स्टेट्स ऑफ मैटर: गैसेस एंड लिक्विड्स (द्रव्य की अवस्थाएं: गैस और द्रव)
- थर्मोडायनामिक्स (उष्मागतिकी)
- इक्विलीब्रियम (साम्यावस्था)
- रेडॉक्स रिएक्शन्स (अपचयोपचय अभिक्रियाएँ)
- हाइड्रोजन
- एस-ब्लॉक एलिमेंट (अल्कली एंड अल्केलाइन अर्थ मेटल्स)
- कुछ पी-ब्लॉक एलिमेंट्स
- ऑर्गेनिक केमिस्ट्री- कुछ बेसिक प्रिंसीपल्स एंड टेक्नीक्स
- हाइड्रोकार्बन्स
- इनवायरमेंटल केमिस्ट्री
कक्षा XII के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
- सॉलिड स्टेट (ठोस अवस्था)
- सोल्यूशन्स (विलयन)
- इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री (वैद्युतरसायन)
- केमिकल काइनेटिक्स (रासायनिक बलगतिकी)
- सरफेस केमिस्ट्री (पृष्ठ रसायन)
- जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स (तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत और प्रक्रम)
- पी-ब्लॉक एलिमेंट्स
- डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स
- कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स (उपसहसंयोजन यौगिक)
- हैलोएल्केंस एंड हैलोएरीन
- अल्कोहल्स, फीनॉल एंड इथर्स
- एल्डीहाइड्स,कीटोन्स एंड कार्बोक्जिलिक एसिड्स
- ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजन
- बायोमोलेक्यूल्स (जैव अणु)
- पोलीमर्स (बहुलक)
- केमिस्ट्री इन एवरी डे लाइफ (दैनिक जीवन में रसायन)
NEET Syllabus: नीट का सिलेबस (Physics)
कक्षा XI के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
- फिजीकल वर्ल्ड एंड मेजरमेंट (भौतिक जगत और मापन)
- कायनेमेटिक्स
- लॉज ऑफ मोशन (गति के नियम)
- वर्क, एनर्जी एंड पावर
- मोशन ऑफ सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी
- ग्रेवीटेशन (गुरुत्वाकर्षण)
- प्रॉपर्टीज ऑफ बल्क मैटर
- थर्मोडायनामिक्स
- बिहेवियर ऑफ परफेक्ट गैस एंड कायनेटिक थ्योरी
- ऑसीलेशन्स एंड वेव्स (दोलन और तरंगे)
कक्षा XII के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
- इलेक्ट्रोस्टेटिक्स (स्थिरवैद्युतिक)
- करंट इलेक्ट्रिसिटी (विद्युत धारा)
- मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज्म
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट्स (वैद्युत चुंबकीयप्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा)
- इलेक्टोमैग्नेटिक वेव्स
- ऑप्टिक्स (प्रकाशिकी)
- डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन (विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत पद्धति)
- एटम्स एंड न्यूक्लिआई
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस
NEET Syllabus: नीट का सिलेबस (Biology)
कक्षा XI के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
- डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड (जीव जगत में विविधता)
- स्ट्रक्चरल ऑर्गेनाइजेशन इन एनीमल्स एंड प्लांट्स (पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन)
- सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन (कोशिका: संरचना एवं कार्य)
- प्लांट फिजियोलॉजी (पादप कार्यकीय)
- ह्यूमन फिजिओलॉजी (मानव शरीर विज्ञान)
कक्षा XII के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
- रिप्रोडक्शन (प्रजनन)
- जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन (अनुवांशिकी तथा विकास)
- बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर (मानव कल्याण में जीव विज्ञान)
- बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन्स (जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग)
- इकोलॉजी एंड इन्वायरमेंट (पारिस्थितिकी)
ये भी पढ़ें- NEET UG 2022: नीट यूजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद जल्द ही जारी होगा एडमिट कार्ड
NEET 2022 Admit Card: मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द, neet.nta.nic.in पर चेक करें
What is NEET: नीट परीक्षा पैटर्न
नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार नीट की परीक्षा 720 अंको के लिए आयोजित की जाती है. नीट प्रवेश परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से छात्रों को केवल 180 प्रश्नो के जवाब देने होते हैं. नीट परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट लोकल और रीजनल को मिलकर 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है.
कुछ महत्वपूर्ण सवाल जिसका मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे या फिर तैयारी की शुरु करने की योजना बना रहे छात्र उत्सुकता से जनन चाहते हैं.
प्रश्न: नीट कितने साल का कोर्स होता है?
उत्तर: नीट की आपकी तैयारी पर निर्भर करता है कि आप नीट प्रवेश परीक्षा को कितने प्रयास में उत्तीर्ण करते हैं. नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी और एएच सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा जिसके बाद कोर्स के पुरे तक आपको अध्ययन करना पड़ेगा.
प्रश्न: नीट पास करने के बाद क्या होता है?
उत्तर: नीट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. उम्मीदवार के रैंक और अन्य मानदंड के आधार पर उन्हें सीट आवंटित की जाएगी.
प्रश्न: नीट करने के फायदे?
उत्तर: नीट प्रवेश परीक्षा में भाग लेने और परीक्षा की तैयारी करने से नीट सिलेबस से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर पकड़ बनेगी साथ हीं यदि आप प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं तो आपको एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज मिलेगा और पढाई पूरी करने के बाद एक अच्छे चिकित्सक भी बनेंगे.
प्रश्न: नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
उत्तर: नीट प्रवेश परीक्षा 720 अंको के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा के कठिनाई स्तर और मानदंडों को ध्यान में रखकर कटऑफ तैयार किया जाता है. सभी कॉलेज के अपने मानदंड होते हैं जिसके आधार पर वे सीट आवंटित करते हैं. अनुमनत तौर पर 500 अंक को एक अच्छा स्कोर माना जाता है.
प्रश्न: नीट का पेपर हिंदी में होता है या इंग्लिश में?
उत्तर: नीट प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र लोकल और रीजनल को मिलाकर 13 भाषाओं में तैयार किया जाता है.