पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य के संबंधित बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की रद्द की हुई परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की मूल्यांकन प्रक्रिया पर जल्द फैसला करेंगे. उन्होंने शिक्षा विभाग को बच्चों के मानसिक तनाव और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन प्रक्रिया पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है.
ममता बनर्जी ने कहा, "बोर्ड एक दो दिन में इस पर फैसला करेंगे. यह है शिक्षा विभाग का मामला है."
ममता बनर्जी ने आगे कहा, "मैं नहीं चाहती कि छात्र किसी भी मानसिक तनाव से गुजरें और उनके भविष्य से भी समझौता नहीं किया जाएगा. मैं विभाग से इन बातों को ध्यान में रखते हुए (मूल्यांकन के मुद्दे पर) निर्णय लेने के लिए कहूंगी, ताकि छात्रों को परेशानी न हो."
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 7 जून को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)