पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा तिथियों में होगा बदलाव, एच एस परिषद कर रहा समीक्षा

West Bengal 12th Board Exam: चिरंजीब भट्टाचार्य ने बताया कि कई उच्च माध्यमिक छात्र राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठते हैं, इसलिए परिषद बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम को बदलने पर विचार कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
काउंसिल 12वीं परीक्षा डेट में बदलाव करेगी
नई दिल्ली:

West Bengal 12th Board Exam: जब से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (जेईई मेन 2022) के तारीखों की घोषणा की है तब से कई राज्य बोर्डों को कक्षा 12वीं परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने पड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) भी अन्य मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के तिथियों को लेकर समीक्षा करने वाली है. काउंसिल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

जेईई मेन का पहला सत्र 16 अप्रैल से होने वाला है वहीं पश्चिम बंगाल की 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं. वहीं दूसरे इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षा के साथ भी बंगाल की 12वीं कक्षा की परीक्षा का टकराव हो रहा है, जिसे देखते हुए काउंसिल ने 12वीं परीक्षा की तिथि की समीक्षा करने की सोची है. पश्चिम बंगाल की कक्षा 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) के अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य ने बताया कि कई उच्च माध्यमिक छात्र राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठते हैं, इसलिए परिषद बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम को बदलने पर विचार कर रही है.

उन्होंने कहा, "अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है. हम इन कारकों का पता लगाएंगे और उनका मूल्यांकन करेंगे और राज्य सरकार को सिफारिशें देंगे. अंतिम कॉल अगले सप्ताह होने की संभावना है." भट्टाचार्य ने कहा कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में कोई भी बदलाव जल्दबाजी और मनमाना नहीं होगा. इसपर सोच-समझकर ही बदलाव किया जाएगा.

 ये भी पढ़ें ः कर्नाटक बोर्ड ने दूसरी पीयूसी परीक्षा 2022 की डेटशीट संशोधित की

Maharashtra HSC 12th Exam 2022: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कल से, परीक्षा केंद्र पर रखें इन नियमों का ध्यान

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News