West Bengal Board Class 10 Result 2022: पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से रिजल्ट चेक करने का तरीका जानें

West Bengal Board Class 10 Result 2022: पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट  पर उपलब्ध होगा. इस साल 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
West Bengal Board Class 10 Result 2022: पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से रिजल्ट चेक करने का तरीका जानें
नई दिल्ली:

West Bengal Board Class 10 Result 2022: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( West Bengal Board of Secondary Education) ने अब तक कक्षा 10वीं माध्यमिक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया है. डब्ल्यूबीबीएसई कक्षा 10वीं माध्यमिक 2022 परीक्षा (WBBSE Class 10 Madhyamik 2022 exams) का आयोजन 7 मार्च से 16 मार्च के बीच किया गया था. रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट - wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस साल डब्ल्यूबी बोर्ड माध्यमिक परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. ये भी पढ़ें ः WBJEE Admit Card 2022: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल से डाउनलोड होंगे

West Bengal 12th Board Exam: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12वीं परीक्षा की संशोधित डेट जारी की, 2 से 26 अप्रैल के बीच होगी परीक्षा

पिछले साल डब्ल्यूबी माध्यमिक कक्षा 10वीं के परिणाम 20 जुलाई को घोषित किए गए थे. पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत था. चूंकि डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा पिछले साल चल रहे कोविड महामारी के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी, इसलिए डब्ल्यूबीबीएसई ने कोई मेरिट सूची जारी नहीं की.

Advertisement

डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने शुक्रवार 27 मई को बताया कि माध्यमिक परीक्षा के परिणाम की तारीख अभी तय नहीं की गई है, और जल्द ही इसकी सूचना दी जाएगी. यह कहते हुए कि कक्षा 10वीं पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है, एक अधिकारी ने कहा, "बोर्ड 31 मई तक डब्ल्यूबीबीएसई माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहा है."

Advertisement

इन दो वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्ट

Wbresult.nic.in

Wbbse.org

WB Madhyamik Result 2022: इस वेबसाइट से करें चेक

1.सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - wbresult.nic.in, wbbse.org पर जाएं.

2.होमपेज पर निर्दिष्ट परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3.यदि आवश्यक हो तो लॉगिन क्रेडेंशियल डालें

4. अब सबमिट करें और परिणाम देखें. बोर्ड का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj