WBJEE Counselling 2024: वेस्ट बंगाल जेईई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, चॉइस भी कर सकेंगे फाइल  

WBJEE Counselling 2024: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEEB) आज, 10 जुलाई से वेस्ट बंगाल जेईई काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा. डब्ल्यूजेईई 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फाइलिंग भी आज से शुरू है. काउंसलिंग 2024 के तीन राउंड होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
WBJEE Counselling 2024: वेस्ट बंगाल जेईई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

WBJEE Counselling 2024: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEEB) आज, 10 जुलाई से वेस्ट बंगाल जेईई काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा. डब्ल्यूजेईई 2024 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार वेस्ट बंगाल जेईई काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे. पंजीकरण के साथ चॉइस फाइलिंग भी कर सकेंगे. वेस्ट बंगाल जेईई काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन

वेस्ट बंगाल जेईई काउंसलिंग की फीस 500 रुपये है. डब्ल्यूजेईई काउंसलिंग 2024 के तीन राउंड होंगे-आवंटन, अपग्रेडेशन और मॉप-अप. स्टूडेंट को राउंड 1 और मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण करने की अनुमति होगी. फर्स्ट राउंड सीट आवंटन का रिजल्ट 19 जुलाई 2024 को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करें, दस्तावेज़ सत्यापन के लिए अपने आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करना और एडमिशन की प्रक्रिया को 19 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक पूरा कर लेना होगा. इसके बाद सेकेंड राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी. 

MPSOS Result 2024: एमपीएसओएस रूक जाना नहीं 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, डायरेक्ट लिंक 

डब्ल्यूजेईई काउंसलिंग 2024 पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेजों, संस्थानों या विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, चॉइस भरना, सीट आवंटन रिजल्ट, पेमेंट, दस्तावेज़ सत्यापन और आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग शामिल है. छात्रों को उनकी पसंद डब्ल्यूजेईई 2024 रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर कॉलेज और पाठ्यक्रम आवंटित किए जाएंगे. 

CUET Result 2024 पर बड़ी अपडेट, सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, अपडेट्स

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!