WBJEE Counselling 2023: पश्चिम बंगाल जेईई काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान, 20 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

WBJEE Counselling 2023: पश्चिम बंगाल जेईई रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 20 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगी. उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट आवंटन को 27 जुलाई तक जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
WBJEE Counselling 2023: पश्चिम बंगाल जेईई काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली:

WBJEE Counselling 2023 Dates: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने डब्ल्यूबीजेईई काउंसलिंग तारीखों 2023 का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल जेईई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार, 20 जुलाई से शुरू किए जाएंगे. पश्चिम बंगाल की जेईई काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट  wbjeeb.nic.in से इसका शेड्यूल चेक कर सकते हैं. शेड्यूल की बात करें तो डब्ल्यूबीजेईई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने, भुगतान करने और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. छात्रों के चयनित वरीयता के आधार पर डब्ल्यूबीजेईई काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवंटन लिस्ट 1 अगस्त को जारी की जाएगी. 

NEET Counselling 2023: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कब होंगे शुरू, लेटेस्ट अपडेट देखें

डब्ल्यूबीजेईई राउंड 1 काउंसलिंग

पश्चिम बंगाल जेईई रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 20 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगी. वहीं उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट आवंटन को 27 जुलाई तक जारी किया जाएगा. छात्र च्वाइस में बदलाव और च्वाइस को 28 जुलाई तक लॉक कर सकेंगे. डब्ल्यूबीजेईई काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 1 अगस्त को जारी किया जाएगा. सीट एक्सेप्ट फीस का भुगतान और आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 1 से 5 अगस्त तक किया जाएगा.

CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई ने जारी किया फरमान, जान लें पूरी बात 

डब्ल्यूबीजेईई राउंड 2 काउंसलिंग

डब्ल्यूबीजीईई काउंसलिंग राउंड 2 के सीट आवंटन का रिजल्ट 8 अगस्त तक जारी किया जाएगा. छात्र सीट एक्सेप्ट शुल्क का भुगतान और आवंटित कॉलेज को 8 अगस्त से 11 अगस्त के बीच रिपोर्ट कर सकेंगे. डब्ल्यूबीजेईई मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान और विकल्प 14 अगस्त से 16 अगस्त तक भरे जाएंगे. मॉक सीट एलोकेशन 17 अगस्त तक जारी होंगे. छात्र बदलाव और च्वाइस को लॉक 19 अगस्त तक कर सकेंगे. अंत में मॉप-अप राउंड सीट आवंटन रिजल्ट और आवंटिन कॉलेजों को 22 अगस्त से 24 अगस्त तक रिपोर्ट किया जा सकता है. 

Advertisement

NEET 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू

Featured Video Of The Day
Amitabh Bachchan और Aamir Khan की Rolls Royce ज़ब्त! KGF Babu ने फंसाया? | Bengaluru News