WBJEE 2023: वेस्ट बंगाल जेईई आवेदन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, करेक्शन विंडो कल हो जाएगी बंद

WBJEE 2023: वेस्ट बंगाल जेईई 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल बंद कर दी जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WBJEE 2023: वेस्ट बंगाल जेईई आवेदन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

WBJEE 2023 Application Correction: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) के आवेदन फॉर्म में सुधार का कल आखिरी मौका है. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड कल यानी 24 जनवरी को वेस्ट बंगाल जेईई एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने WBJEE 2023 आवेदन फॉर्म को भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं. डब्ल्यूजेईई इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक छात्र प्राइमरी रजिस्ट्रेशन डाटा यानी नाम, माता-पिता के नाम, लिंग, निवास और जन्म तिथि में किसी तरह का बदलाव या सुधार नहीं कर सकते हैं. डब्ल्यूजेईई आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया 20 जनवरी से चालू है. 

JEE Main 2023: जेईई मेन की तारीखें रीवाइज्ड, जानिए जेईई की लेटेस्ट अपडेट 

डब्ल्यूबीजेईई 2023 आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए लॉगिन लिंक में आवेदन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. आवेदन जमा करने से पहले छात्र सभी आवश्यक बदलाव को चेक कर लें. 

Advertisement

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस ने 10 हजार से अधिक पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 10वीं पास करें अप्लाई 

Advertisement

वेस्ट बंगाल जेईई 2023 परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा. यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र की परीक्षा पेपर 1 (मैथमेटिक्स) के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा पेपर-2 (फिजिक्स एंड केमिस्ट्री) विषय के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. शेड्यूल के अनुसार डब्ल्यूजेईई 2023 एडमिट कार्ड 20 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर उपबल्ध होगा, जिसे छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

KVS Exam Date 2023: केंद्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT परीक्षा की तिथियां जारी, भरे जाएंगे 13 हजार से ज्यादा पद

Advertisement

WBJEE 2023 Applications: ऐसे सुधार करें

1.सबसे पहले डब्ल्यूबीजेईईबी की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर WBJEE 2023 एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.

3.अब दिए गए लिंक में एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

4.इसके बाद WBJEE 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी बदलाव करें.

5.अंत में जरूरी बदलावों को सेव करें और फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें.


 

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?
Topics mentioned in this article