WB TET Admit Card 2022: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने वेस्ट बंगाल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (WB TET 2022) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन भी उम्मीदवारों ने डब्ल्यूबी टीईटी 2022 परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे डब्ल्यूबीटीईटी एडमिट कार्ड ( WBTET Admit Card 2022) को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.org से डाउनलोड कर सकते हैं. WB TET Admit Card लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर डाउनलोड करना होगा. यह एडमिट कार्ड पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है.
WB TET Admit Card 2022: इस लिंक पर क्लिक कर डाउलोड करें एडमिट कार्ड
डब्ल्यूबी टीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन पश्चिम बंगाल के स्कूलों में प्राइमरी कक्षा 1 से 5वीं कक्षा के शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जा रहा है. यह परीक्षा 11 दिसंबर 2022 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 2.30 बजे तक चलेगी.
डब्ल्यूबी टीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2022 से शुरू हुई थी, जो 3 नवंबर, 2022 तक चली थी. अब इसके लिए परीक्षा रविवार, 11 दिसंबर, 2022 को होगी. TET सर्टिफिकेट लाइफ टाइम के लिए वैध होता है.
WBTET ADMIT CARD 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) की वेबसाइट wbbpe.org पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर, “WBTET प्राइमरी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें.
3.अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
4.ऐसा करने के साथ ही WBTET एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें.
CBSE 10th Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं की डेटशीट, जानिए एक्सपेक्टेड डेट