UPSSSC PET Answer Key 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी के शिफ्ट, 1 और शिफ्ट 2 परीक्षा के लिए जारी हुआ आंसर-की

UPSSSC PET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है. यह आंसर-की शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 दोनों परीक्षाओं के लिए जारी हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
UPSSSC PET Answer Key 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी के शिफ्ट, 1 और शिफ्ट 2 परीक्षा के लिए जारी हुआ आंसर-की
नई दिल्ली:

UPSSSC PET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है. यह आंसर-की शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 दोनों परीक्षाओं के लिए जारी हुआ है. जिन उम्मीदवारों ने UPSSSC की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए करीब 37 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 67 प्रतिशत उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में भाग लिया था. इस साल 25, 11, 968 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. उम्मीदवार यहां नीचे दिए जा रहे लिंक की मदद से भी यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. 

UPSSSC PET Answer Key 2022 15 October Shift 1

UPSSSC PET Answer Key 2022 15 October Shift 2

UPSSSC PET Answer Key 2022 16 October Shift 1

UPSSSC PET Answer Key 2022 16 October Shift 2

यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर-की (UPSSSC PET Answer Key 2022) पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर ऑब्जेक्शन विंडो को खोलेगा, जिससे उम्मीदवार आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. आयोग जल्द ही परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही आपत्ति विंडो के बारे में सूचित करेगा. 

बता दें कि अभी आयोग ने यूपीएसएसएससी पीईटी की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है. प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज आपत्ति के निपटारे के बाद ही फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. 

Advertisement

आयोग ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा (UPSSSC PET exam 2022) का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई थी, जो दोपहर 12 बजे तक चली थी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू हुई थी, जो शाम 5 बजे तक चली थी.  

Advertisement

UPSSSC PET Answer Key 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1.यूपीएसएसएससी की आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर उपलब्ध UPSSSC PET आंसर-की 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

4.अब शिफ्ट वाइज आंसर-की क्लिक करें और उसे डाउनलोड कर लें.

5.अंत में आंसर-की का एक प्रिंट निकालें और उसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें. 

असम सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 12वीं के 36,000 छात्रों को देगी स्कूटर 

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या मतदाताओं को अब इनके नाम पर प्रभावित किया जाएगा?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा
Topics mentioned in this article