लोकसभा चुनाव के चलते UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की

यूपीएससी ने कहा, ‘‘आसन्न आम चुनाव कार्यक्रम के मद्देनजर आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26-05-2024 के बजाय 16-06-2024 को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPSC CSE Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 26 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लोकसभा चुनाव के कारण मंगलवार को 16 जून के लिए स्थगित कर दिया.भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एवं अन्य अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी प्रतिवर्ष तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है.

Bihar Board 12वीं का रिजल्ट जल्द, इस स्ट्रीम के छात्र को पास होने के लिए चाहिए 100 में से मात्र 30 अंक

यूपीएससी ने कहा, ‘‘आसन्न आम चुनाव कार्यक्रम के मद्देनजर आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26-05-2024 के बजाय 16-06-2024 को होगी. यह परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का भी काम करती है.'' लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे. मतगणना चार जून को होगी.

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, 20 या 21 मार्च को हो सकता है जारी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM