UPSC ESE 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल, यांत्रिक, विद्युत और इलेक्ट्रॉनिकी व दूरसंचार इंजीनियरी से सम्बन्धित विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप ए, बी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन बुधवार, 14 सितंबर 2022 को जारी कर दिया है. यूपीएससी ने यूपीएससी ईएसई आवेदन फॉर्म 2023 को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया है. योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता की जांच के बाद यूपीएससी ईएसई 2023 (UPSC ESE 2022) के लिए आवेदन करें. UPSC ESE 2023 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, 2023 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
CUET UG Result 2022: cuet.samarth.ac.in पर इस दिन जारी होगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, डिटेल देखें
योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक डिग्री हो. इसके साथ ही 1 जनवरी 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
परीक्षा तिथि
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2023 को किया जाएगा. वहीं यूपीएससी ईएसई 2023 मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 जून 2022 को किया जाएगा.
CAT 2022 एप्लीकेशन विंडो के बंद होने से पहले इन स्टेप से भरे फॉर्म, आज है आखिरी मौका
आवेदन शुल्क
यूपीएसई ईएसई आवेदन फॉर्म को भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिला वर्ग के साथ-साथ एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट
कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
चालान द्वारा ऑफलाइन भुगतान की अंतिम तारीखः 3 अक्टूबर 2022 रात 11.59 बजे तक
ऑनलाइन भुगतान की आखिरी तारीखः 4 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजे तक
UGC NET 2022 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप हुआ जारी, एडमिट कार्ड दो दिन बाद
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : असली मुद्दों से भटके, अब कपड़ों पर अटके