UPSC ने 17 दिनों के भीतर सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित किया, 13 हजार अभ्यर्थी पास 

UPSC Prelims 2022 Result: लगभग 11.52 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और इसमें से 13 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UPSC ने 17 दिनों के भीतर सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित किया
नई दिल्ली:

UPSC Prelims 2022 Result: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सर्विस ( Civil Services) प्रीलिमनेरी और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (Indian Forest Services) प्रीलिम्स एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. 13,000 से अधिक उम्मीदवारों ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है. यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट www.upsc.gov.in पर एक विस्तृत सूची डाली है जिसमें परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिया गया है. उम्मीदवार यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in.से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी. एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 11.52 लाख लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 13,090 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में, सिविल सेवा परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 861 रिक्तियों को भरने की मांग की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 1,022 कर दिया गया है. यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सभी सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा. आयोग ने कहा कि डीएएफ-1 को भरने और इसे जमा करने की तारीखों और महत्वपूर्ण निर्देशों की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर समय आने पर की जाएगी.

यूपीएससी ने कहा कि उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के अंक, कट-ऑफ अंक और आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर केवल सिविल सेवा परीक्षा 2022 की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, यानी अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही अपलोड किए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें ः UPSC Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा में टॉप 3 में तीन लड़कियां, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

Advertisement

UPSC परीक्षा के लिए स्मार्ट उम्मीदवार कैसे करता है तैयारी ? IAS ने बताया जबरदस्त आइडिया

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article