UPSC ने एक बार फिर बढ़ाई सिविल सर्विस परीक्षा की आवेदन की तारीख, जल्द करें इस लिंक से रजिस्ट्रेशन

UPSC Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपीएससी सीएसी 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ी
नई दिल्ली:

UPSC CSE Prelims 2025 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी है. उम्मीदवारों के पास अब 21 फरवरी शाम 6 बजे तक आवेदन करने का मौका है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया गया है. इस संबंध में यूपीएससी ने नोटिस जारी की गई है. 

इस बार 979 पोस्ट पर होगी भर्ती

सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल बनाना अनिवार्य है. OTR प्रोफाइल आजीवन वैध है, और जिन्होंने प्रोफाइल बनाई है, वे डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. UPSC सिविल सेवा (Pre) परीक्षा 2025 25 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए  979 पदों को भरा जाएगा. एग्जाम दो पार्ट में बांट कर लिया जाएगा. प्री और मेन्स. प्री में पास होने के बाद उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम देना होगा. 

एग्जाम में होगी नेगेटिव मार्किंग

प्री एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी, इसलिए सवालों का जवाब सोच-समझकर दें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा और डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. जिन उम्मीदवारों का अभी ग्रेजुएशन का रिजल्ट नहीं आया है वे भी आवेदन कर सकते हैं. इंटरव्यू तक आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-विदेश से MBBS करने के लिए भी पास करनी होगी NEET UG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

Advertisement

कब होगी प्री की परीक्षा

यूपीएससी की प्री परीक्षा, 25 मई 2025 को होगी. हालांकि रिजल्ट की डेट फिलहाल साफ नहीं है. इसके नतीजे घोषित होने के बाद मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: Rajouri में कैसे हैं हालात? NDTV Reporter की आंखों देखी
Topics mentioned in this article