UPSC Exam Admit Card 2021: सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

UPSC CSE Mains Exam Admit Card 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा मेन्स परीक्षा का आयोजन अगले साल जनवरी में किया जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किए सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

UPSC CSE Mains Exam Admit Card 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार सिविल सेवा मेन्स परीक्षा देने वाले हैं, वो UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा मेन्स परीक्षा (Union Public Service Commission Civil Services Mains Exam) का आयोजन अगले साल जनवरी में किया जाना है. संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड को 16 जनवरी, 2022 तक डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐसे डाउनलोड करें मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड (UPSC Mains Exam Admit Card 2021)

UPSC मेन्स परीक्षा के एडिमट कार्ड (UPSC Mains Exam Admit Card) डाउनलोड करने के लिए  upsc.gov.in लिंक पर जाएं. होम पेज पर नीचे की तरफ Admit Cards का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुलेगा, जहां पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा. पूछी गई जानकारी भरकर मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट भी जरूर निकाल लें. यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

कब है यूपीएससी मेन्स परीक्षा (UPSC Mains Exam Date) 

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल सेवा मेन्स परीक्षा (UPSC Mains Exam Date) 7 जनवरी से शुरू होगी जो कि 16 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है. परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा. जो कि सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी. 

ये भी पढ़ें-  UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 7 जनवरी से होगा परीक्षा का आयोजन

712 पदों पर की जानी है नियुक्ति

सिविल सेवा परीक्षा 2021 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के लिए भर्तियां की जानी हैं. जारी नोटिस के अनुसार कुल 712 पदों में भर्ती की जानी है. इस साल संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कुल 10 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 इसी साल 10 अक्टूबर को हुई थी और अक्टूबर महीने के आखिर में इसके नतीजे घोषित हुए थे. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. जो कि जनवरी में होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें