UPSC CSE 2022: इंटरव्यू में भाग लेने के लिए भरें यूपीएससी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF II), ये रहा डायरेक्ट लिंक

UPSC CSE 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईएएस 2022 डीएफ II (DAF II) फॉर्म को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPSC CSE 2022: इंटरव्यू में भाग लेने के लिए भरें यूपीएससी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF II)
नई दिल्ली:

UPSC DAF 2 Form 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों की लिस्ट आयोग (Union Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को यूपीएससी सीएसई डीएएफ-II फॉर्म को भरना होगा. आयोग ने UPSC IAS 2022 DAF II फॉर्म को अपने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या  upsconline.nic.in पर जारी कर दिया है. यूपीएससी सीएसई 2022 मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में भाग लेने के लिए इस फॉर्म को भरना होगा. फॉर्म ऑनलाइन मोड में 14 दिसंबर (शाम 6 बजे) तक भरे जाएंगे.

UPSC DAF 2 Form 2022: इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन यूपीएससी सिविल सेवा डीएएफ II (UPSC Civil Services DAF II online) भरने से पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट के प्रासंगिक पृष्ठ पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. यूपीएससी सीएसई 2022 आवेदन फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, आरक्षण आदि से संबंधित प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियों को अपलोड करना होगा.
यदि उम्मीदवार दिए गए समय सीमा के भीतर UPSC CSE DAF II 2022 जमा करने में विफल रहते हैं, तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

DU PG Admission 2022: डीयू पीजी एडमिशन के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी, इन स्टेप से मेरिट लिस्ट चेक करें

Advertisement

आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट की तिथि की घोषणा करेगा. यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू तिथि की जानकारी उम्मीदवारों को ई-समन पत्र के माध्यम से दी जाएगी. हालांकि रोल नंबर-वाइज इंटरव्यू शेड्यूल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

Advertisement

UPPSC Recruitment 2022: यूपी में मेडिकल ऑफसर के 2,382 पदों पर भर्तियां, आयोग ने मांगे आवेदन 

Advertisement

UPSC CSE DAF II 2022: ऑनलाइन ऐसे भरें फॉर्म

चरण 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं.

चरण 2: UPSC CSE DAF II 202 लिंक S पर क्लिक करें.

चरण 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें - लॉगिन आईडी और पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें.
  
चरण 4: UPSC CSE DAF II 2022 भरें.

Advertisement

चरण 5: पूर्वावलोकन करें और सबमिट करें.

चरण 6: अपने संदर्भ के लिए UPSC CSE 2022 DAF II का एक प्रिंट लें.

RRB Group D Result 2022: कब जारी होगा आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट? रीजन वाइज कट ऑफ मार्क्स और लेटेस्ट अपडेट 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter
Topics mentioned in this article