UPSC IAS 2020: ये हैं वो 10 स्टूडेंट्स, जिन्होंने टॉप-10 में बनाई जगह, देखें लिस्ट

UPSC IAS 2020 का रिजल्ट जारी हो चुका है. जाने- उन 10 स्टूडेंट्स के बारे में जिन्होंने टॉप -10 में जगह बनाई है. देखें डायरेक्ट रिजल्ट.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

UPSC 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 का परिणा जारी हो गया है. जिसमें  कुल 761 उम्मीदवारों में से 545 पुरुषों और 216 महिला उम्मीदवार सफल हुई हैं.  यूपीएससी  रिजल्ट में बिहार के शुभम कुमार ने पहला स्थान और भोपाल की जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi) ने दूसरा स्थान हासिल किया है. आइए जानते हैं टॉप- 10 टॉपर के बारे में.

शुभम कुमार के बारे में

शुभम कुमार मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई IIT बॉम्बे में पढ़ाई की. परीक्षा में उनका रोल नंबर (1519294) है. बता दें, शुभम ने IIT बॉम्बे से B Tech (सिविल इंजीनियरिंग) में अपनी ग्रेजुएशन की है.

जागृति अवस्थी  के बारे में

यूपीएससी 2020 में दूसरी रैंक लाने वाली टॉपर जागृति अवस्थी भोपाल की रहने वाली है. उन्होंने MANIT भोपाल से B Tech (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में  ग्रेजुएशन हासिल की है.

UPSC की टॉप- 20 लिस्ट में सही लिंग संतुलन

आपको बता दें, इस साल परिणाम में पूर्ण लिंग संतुलन है क्योंकि टॉप- 20 लिस्ट में पुरुष महिला अनुपात बराबर है. 10 उम्मीदवार पुरुष हैं और 10 उम्मीदवार महिलाएं हैं. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ये हैं टॉप- 10 टॉपर के नाम

1 शुभम कुमार
2 जागृति अवस्थी
3 अंकिता जैन
4 यश जालुका
5 ममता यादव
6 मीरा को
7 प्रवीण कुमार
8 जीवनी कार्तिक नागजीभाई
9 अपाला मिश्रा
10 सत्यम गांधी

(डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

परीक्षा के बारे में

प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर 2020 में आयोजित की गई थी. आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 8 जनवरी से 17 जनवरी 2021 तक आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के दौर के लिए बुलाया गया था. भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी') में चयन के लिए इंटरव्यू राउंड या पर्सनालिटी टेस्ट 2 अगस्त से 22 सितंबर, 2021 तक आयोजित किया गया था.

Advertisement

UPSC Civil Services Result 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "UPSC Civil Services Result 2020" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सभी टॉपर के नाम होंगे. कीबोर्ड पर Control और F दबाकर अपना नाम सर्च करें.

कुल 151 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम रखी गई है। यह भर्ती अभियान 836 पदों को भरेगा जिनमें से 180 आईएएस के लिए, 36 आईएफएस के लिए, 200 आईपीएस के लिए, 302 सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए के लिए और 118 ग्रुप बी सर्विसेज के लिए हैं.

Advertisement

जिन उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनकी अंक तालिका अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल