UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 7 जनवरी से होगा परीक्षा का आयोजन

UPSC Civil Services Main Exam 2021 Dates: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन अगले साल जनवरी महीने में किया जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UPSC Mains: 7 जनवरी से शुरू होंगी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
नई दिल्ली:

UPSC Civil Services Main Exam 2021 Time Table: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन अगले साल जनवरी महीने में किया जाना है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की तारीखों (Civil Services Main Exam 2021 Dates) से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021, 7 जनवरी 2022 से लेकर 16 जनवरी 2022 तक होगी. परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा. जो कि सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा. परीक्षा की समय सीमा 3 घंटे होगी. जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा को पास किया है. वो मुख्य परीक्षा देने के लिए योग्य हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा अभी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि प्रवेश पत्र अगले महीने जारी कर दिया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा देने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर मुख्य परीक्षा की तारीखों को देख सकते हैं.

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक डीएएफ (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) -1 नहीं भरा है. वो इस फॉर्म को जल्द भर दें. डीएएफ को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2021 शाम 6 बजे तक है.

Advertisement

712 पदों पर होनी है नियुक्ति

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कुल 712 पदों में भर्ती की जानी है. इस साल संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कुल 10 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 इसी साल 10 अक्टूबर को हुई थी और अक्टूबर महीने के आखिर में इसके नतीजे घोषित हुए थे.

Advertisement

Civil Services Main Exam 2021 Dates का नोटिफिकेशन-  Civil Services (Main) Examination, 2021 Examination Time Table

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'