UPMSP Class 10, 12 Exam: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने जारी किया कम्पार्टमेंट एग्जाम डेट, इस बार क्या है नया

UP Board 2022 Exams: यूपीएमएसपी 27 अगस्त को कक्षा 10 और 12 के लिए इम्प्रूवमेंट एग्जाम और कंपार्टमेंट टेस्ट आयोजित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Board 2022 Exams: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं हाई स्कूल इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक ली जाएगी, जबकि यूपीएमएसपी 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

UPMSP Class 10, 12 Exam Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) (UPMSP) ने क्लास 10 और 12 के कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम की डेट्स की घोषणा कर दी है. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 27 अगस्त को होगी. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं हाई स्कूल इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक ली जाएगी, जबकि यूपीएमएसपी 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. जो छात्र किसी भी विषय में पास नहीं हो पाए थे या कक्षा 10 और 12 में अपने अंक सुधारना चाहते हैं वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. 

UPPSC APO 2022: एडमिट कार्ड जारी, 21 अगस्त को होगी परीक्षा, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए पहले सफलतापूर्वक आवेदन किया था उनके लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर उपलब्ध है. 

शिक्षा परिषद द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से 45 मिनट पहले यूपी सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया है.

JEE Advanced 2022: आज है रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट, इस समय तक भर लें फॉर्म

बोर्ड ने 18 जून को यूपीएमएसपी कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम जारी किए थे. इस साल यूपीएमएसपी कक्षा 10 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18%और कक्षा 12 में 85.33% था.

DU Admission 2022: डीयू एडमिशन में होगी एक हफ्ते की देरी, चेक एडमिशन डिटेल्स

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : PM मोदी बनाम नीतीश की राह पर बिहार

Featured Video Of The Day
UP News: ATS की रडार पर मदरसे, अब देनी होगी मौलवियों और छात्रों की जानकारी | Delhi Blast
Topics mentioned in this article