UPJEE 2022 Exam: यूपीजेईई 2022 की आवेदन प्रक्रिया आज से होगी शुरू, इस तरह भरें फॉर्म

Uttar Pradesh UPJEE 2022 Exam: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) UPJEE 2022 के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPJEE 2022 Exam: परीक्षा का आयोजन 6 जून से 12 जून को किया जाएगा
नई दिल्ली:

Uttar Pradesh UPJEE 2022 Exam: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) UPJEE 2022 के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इसलिए जो भी उम्मीदवार UPJEE 2022 प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं, वो आवेदन पत्र को भर दें. UPJEE 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल है. आवेदन पत्र को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) की आधिकारिक वेबसाइट- jeecup.nic.in के माध्यम से भरा जा सकता है.

इन कोर्सेस में लिया जा सकता है दाखिला

यूपीजेईई 2022 प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद कई सारे कॉलेजों में दाखिला लिया जा सकता है. डिप्लोमा इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी व अन्य में पीजी डिप्लोमा, में दाखिला के लिए ये परीक्षा होती है. इस तरह से कुल 73 कोर्सस में दाखिले लिए जा सकते हैं.

इस तरह से करें यूपीजेईई 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक पोर्टल, jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भर दें. फॉर्म को 17 अप्रैल तक भरा जा सकता है. जबकि इसमें सुधार करने के लिए 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 का समय दिया गया है. वहीं ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए शुल्क का भुगतान भी करना होगा. जो कि  250 रुपए का है. ये भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है.

यूपीजेईई 2022 शेड्यूल (UPJEE 2022 Schedule)

यूपीजेईई 2022 शेड्यूल (UP JEECUP 2022) के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 6 जून से 12 जून तक किया जाएगा. वहीं उत्तर कुंजी को 13 जून से 15 जून तक जारी किया जाना है. यूपीजेईई 2022 परिणाम 17 जून को आने वाले हैं. यूपीजेईई 2022 काउंसलिंग 20 जून से 12 अगस्त को होगी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी